जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
क्रिकेट
India Tour OF England 2025: भारतीय टीम को इंग्लैंड के दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसको लेकर जसप्रीत बुमराह काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ड्यूक बॉल पर हाथ आजमाने और इंग्लैंड की स्विंगिंग परिस्थितियों में खेलने को लेकर उत्सुक हैं. भारत को जल्द ही इंग्लैंड का दौरा करना है. जहां पर भारत 13 जून को वार्मअप मैच खेलेगा. वही 20 जून से लीड्स में पहला टेस्ट खेला जाएगा. उनके अनुसार सबसे बड़ी चुनौती गेंद के मुलायम होने पर होगी. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के यूट्यूब चैनल बियोंड23 क्रिकेट पर कहा कि इंग्लैंड में खेलना हमेशा से अलग चुनौती रहता है. मुझे हमेशा से ड्यूक बॉल से गेंदबाजी करना पसंद है.
उन्होंने कहा कि लेकिन मैं नहीं जानता हूं कि ड्यूक बॉल इस समय कैसा कर रही हैं. क्योंकि गेंद में लगातार बदलाव होते रहते हैं. लेकिन मौसम, स्विंगिंग परिस्थिति समान रहती है. और जब गेंद मुलायम हो जाती है. तो यहां पर हमेशा चुनौती रहती है. तो मैं हमेशा से इंग्लैंड में खेलने को देखता हूं.
आगामी टेस्ट सीरीज बुमराह की इंग्लैंड में तीसरी सीरीज होगी. जहां पर उनके नाम (2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल को छोड़कर) आठ मैचों में 23.78 की औसत और 51.9 के स्ट्राइक रेट से 37 विकेट हैं. बुमराह ने कहा कि उनके अन्य साथी तेज गेंदबाजों प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह में विरोधी टीम को मात देने की काबिलियत है. खासतौर से तब जब कोई टीम आक्रामक खेल रही हो. जैसे इंग्लैंड खेलती है.
बुमराह ने कहा कि वे एक दिलचस्प शैली का क्रिकेट खेल रहे हैं. जो दिलचस्प है क्योंकि मैं इसे ज्यादा नहीं समझता. लेकिन एक गेंदबाजी यूनिट के तौर पर, जब बल्लेबाज अधिक आक्रामक होते हैं. तो हम हमेशा आत्मविश्वास से भरा महसूस करते हैं. तो किसी भी दिन कोई भी विकेट ले सकता है. बुमराह ने कहा कि वे तीनों प्रारूप खेलेंगे. लेकिन वह अपने शरीर को तरोताजा रखने के लिए मैच चुनेंगे.
हालांकि उन्होंने कहा कि बिलकुल, व्यक्तिगत तौर पर लंबे समय तक हर प्रारूप खेलना मुश्किल है. मैं ऐसा कुछ समय से कर रहा है. लेकिन आपको समझना होगा कि आपका शरीर क्या कर रहा है और कौन सा अहम टूर्नामेंट है. आपको अपने शरीर का इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में थोड़ा चयनात्मक और होशियार होना चाहिए. एक क्रिकेटर के तौर पर, मैं कभी भी कुछ नहीं छोड़ना चाहता और हमेशा आगे बढ़ता रहना चाहता हूं.
लेकिन मैं लक्ष्य निर्धारित नहीं करता या संख्याओं को नहीं देखता. जब भी मैंने लक्ष्य निर्धारित किए, मैं उन्हें कभी पूरा नहीं कर पाया. मैं बस लुत्फ लेने की कोशिश कर रहा हूं. क्योंकि इसी वजह से मैंने खेल शुरू किया था. एक दिन लो और यादों को संजोओ क्योंकि खेल के अंत में मैं इन्हीं सब को याद रखूंगा.