जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
क्रिकेट
KKR vs PBKS Match Live Score Updates in Hindi: आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच ईडन गार्डन में खेला गया था, जो बारिश की चपेट में आ गया ह और रद्द कर दिया गया है.
Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings: आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच ईडन गार्डन में खेला जा रहा था. लेकिन दूसरी पारी में बारिश ने अपनी खलल डाली और मैच को रोकना पड़ गया था. हालांकि काफी लंबे समय का बारिश रुकने का इंतजार किया गया. लेकिन बारिश नहीं रुकी, जिसकी वजह से अंपायर्स ने मैच रद्द करने का फैसला किया है. वहीं अब कोलकाता और पंजाब को 1-1 अंक मिल गए हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जा रहा था. इस मैच में पीबीकेएस ने पहले खेलते हुए 201 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए प्रियांश आर्य ने 69 रन और प्रभसिमरन सिंह ने 83 रनों की विस्फोटक पारियां खेली. उसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर 25 रन बना सके. हालांकि केकेआर के सामने 202 रनों का लक्ष्य था. टीम के लिए सुनील नरेन और रहमानुल्लाह गुरबाज ओपनिंग के लिए मैदान पर है और पारी का पहला ओवर भी पूरा हो गया. लेकिन फिर ईडन गार्डन में एक तूफान आया, जो अपने साथ भारी बारिश को भी ले आया. उसके बाद अंपायर्स ने बारिश रुकने का वेट किया और जब बारिश नहीं रुकी, तो अंपायर्स ने मैच रद्द करने का फैसला कर लिया. केकेआर और पीबीकेएस को 1-1 अंक मिल गया है.
पंजाब किंग्स की टीम ने 8 मैचों में 5 जीत हासिल की है और अंक तालिका में 5वें स्थान पर हैं. वहीं केकेआर की टीम ने 8 में से केवल 3 जीत मिली है और टीम 7वें पायदान पर है. अगर बारिश के कारण मैच नहीं होता है, तो दोनों टीमों में एक-एक अंक बट जाएगा. ऐसे में पीबीकएस 11 अंकों के साथ चौथे स्थान पर चली जाएगी. क्योंकि एमआई के पास 10 अंक हैं. वहां केकेआर को एक अंक मिलने से नुकसान होगा और टीम अंक तालिका में वहीं पर रहेगी, जहां पर है. ऐसे में देखा जाए तो कोलकाता का नुकसान है और पंजाब का फायदा है.
Chaos at Eden Gardens! 🌪️🌧️
— Sports Shastra (@SportShastra) April 26, 2025
KKR vs PBKS brought to a halt as a sandstorm followed by rain hits Kolkata! 😵💫
From sixes to sand in seconds—IPL scriptwriters are cooking wild this season 😂🏏#KKRvsPBKS #PrabhsimranSingh #priyansharya #EdenGardens #MannKiBaat #depremoldu pic.twitter.com/3oZOEjrmPa
पंजाब किंग्स की पारी खत्म हो गई है. टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए हैं. टीम के लिए प्रियांश आर्य ने 35 गेंदों में 69 रन और प्रभसिमरन सिंह ने 49 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली. इसके अलावा श्रेयस अय्यर केवल 25 रन बना सके. पीबीकेएस का पहला विकेट 120 रन गिरा था. लेकिन फिर केकेआर ने वापसी की और दमदार गेंदबाजी की. अब केकेआर को जीत के लिए 120 गेंदों में 202 रन चाहिए.
पंजाब- प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.
पंजाब किंग्स ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि उन्होंने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. ग्लेन मैक्सवेल और उमरजई की टीम में वापसी हुई है. वहीं केकेरआ पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी. केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बताया कि उन्होंने टीम में दो बदलाव किए हैं. रोवमैन पॉवेल और चेतन सकारिया को मौका दिया है.