जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
डीएनए मनी
इनकम टैक्स बिल 2025 को लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) द्वारा पेश किया जा चुका है. अब इनकम टैक्स बिल 2025 को अभी संसद की सिलेक्ट कमेटी के पास भेजा गया था. इसके बाद अगर इसे संसद से मंजूरी मिलने के बाद लागू किया जाना था, लेकिन अभी तक इसे मंजूरी नहीं मिली है. अभी संसद का मानसून और उसके बाद शीतकालीन सत्र आने वाले हैं, हो सकता है कि तब इस नए इनकम टैक्स बिल का मंजूरी मिल जाए.
New Income Tax: इनकम टैक्स बिल 2025 को लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) द्वारा पेश किया जा चुका है. अब इनकम टैक्स बिल 2025 को अभी संसद की सिलेक्ट कमेटी के पास भेजा गया था. इसके बाद अगर इसे संसद से मंजूरी मिलने के बाद लागू किया जाना था, लेकिन अभी तक इसे मंजूरी नहीं मिली है. अभी संसद का मानसून और उसके बाद शीतकालीन सत्र आने वाले हैं, हो सकता है कि तब इस नए इनकम टैक्स बिल का मंजूरी मिल जाए.
622 पेज का इनकम टैक्स बिल
अगर इस बिल को मंजूरी मिल जाती है तो फिर इनकम टैक्स भरने में कई तरह के बदलाव देखे जा सकते हैं. इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने यह जानकारी दी है. यह नया बिल पुराने इनकम टैक्स एक्ट 1961 की जगह लेगा और टैक्सपेयर्स के लिए कई जटिलताओं को कम करेगा. इससे न केवल Tax System में सुधार आएगा बल्कि Taxpayers का भी विश्वास बढ़ेगा और उन्हें लंबे प्रोसेस से निजाद मिलेगी. नया इनकम टैक्स बिल 622 पेज का है.
नया बिल समझने में होगा आसान
इस टैक्स बिल का मुख्य उद्देश्य टैक्स नियमों को आसान बनाना और डिजिटल मॉनिटरिंग (Digital Monitoring) को बढ़ावा देना है. नए बिल को समझना आम जनता के लिए आसान होगा क्योंकि इसमें सरल नियमों को शामिल किया गया है. इसके अलावा, नए बिल में तालिकाओं और सूत्रों (Tables & Formulas) का उपयोग किया गया है. नए इनकम टैक्स बिल के तहत, आपके कंप्यूटर सिस्टम या वर्चुअल डिजिटल स्पेस तक भी अधिकारियों की पहुंच होगी.
सोशल मीडिया पर लग सकती है सेंध
यानी कि अगर अधिकारी को शक हो गया कि आप जानबूझकर टैक्स की चोरी कर रहे है तो वह आपके कंप्यूटर सिस्टम, ईमेल या सोशल मीडिया अकाउंट में सेंध लगा सकते हैं. लेकिन डरने की जरूरत नही हैं नया नियम सभी टैक्सपेयर्स पर लागू नहीं होगा. यह नियम सिर्फ उन मामलों में लागू होगा जहां पर टैक्स चोरी या अघोषित संपत्ति होने का अधिकारियों को संदेह होगा. नया इनमक टैक्स को भरने में आप खुद समर्थ होंगे आपको किसी सीए की जरूरत नहीं पड़ेगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.