डीएनए मनी
घड़ी डिटर्जेंट को घर-घर पहुंचाने वाले मुरलीधर ज्ञानचंदानी ने अपनी मेहनत, लगन और परिश्रम से आज बड़ा नाम कमा लिया है. यहां जानें कानपुर के रहने वाले ज्ञानचंदानी की जानें सफलता की कहानी.
Muralidhar Gyanchandani: घड़ी डिटर्जेंट एक ऐसा साबुन जिससे शायद ही कोई घर अछूता बचा होगा. टीवा पर तमाम विज्ञापन और दीवारों पर चिपके इसके पीले पोस्टर हर नजर और मन में समा गए हैं. घड़ी डिटर्जेंट आज ऐसे ही हर घर की जरूरत नहीं बन गया है बल्कि इसके पीछे मुरलीधर ज्ञानचंदानी की मेहनत, लगन और परिश्रम का पसीना जुड़ा है. कौन हैं मुरलीधर ज्ञानचंदानी? कैसे एक साबुन को ख्याति दिलाई और कैसे ये व्यापार शुरू किया? जानें उनके बारे में सारी जानकारी यहां.
मुरलीधर का नाम उत्तर प्रदेश के कानपुर के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में शामिल है. वे रोहित सरफैक्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (RSPL) ग्रुप के मालिक हैं. घड़ी डिटर्जेंट को मुरलीधर ज्ञानचंदानी ने अपने फ्लैगशिप ब्रांड RSPL के तहत उत्पादित किया. सिर्फ घड़ी डिटर्जेंट से ही ग्रुप को सबसे अधिक कमाई होती है. मुरलीधर ज्ञानचंदानी के पिता दयालदास ज्ञानचंदानी ने ग्लिसरीन से साबुन बनाने का काम शुरू किया था, जिसे मुरलीधर ने आगे बढ़ाया.
बता दें, RSPL ग्रुप का संचालन मुरलीधर और उनके भाई बिमल कुमार ज्ञानचंदानी के हाथों में है. मुरलीधर उत्तर प्रदेश के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं, जिनकी संपत्ति 12,000 करोड़ रुपये आंकी गई है. घड़ी डिटर्जेंट अपने सेग्मेंट में देश का दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड बन चुका है.
यह भी पढ़ें - Iron Pan For Cooking: लोहे की कढ़ाही में पका खाना खाने से सेहत को मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे, बस इन बातों का रखें ध्यान
रोहित सरफैक्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना 1988 में हुई थी और यह साबुन और डिटर्जेंट के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी काम करता है. यह ग्रुप फुटवियर (रेड चीफ शूज) और डेयरी के क्षेत्र में भी काम करता है. मुरलीधर ज्ञानचंदानी के बड़े बेटे मनोज ज्ञानचंदानी ने कई दूसरे सेक्टर में भी कंपनी का विस्तार किया है. वह इस ग्रुप के डेयरी बिजनेस को भी संभालते हैं और साल 1995 में उन्होंने Leayan Global Private Limited के साथ फुटवियर मैन्यूफैक्चरिंग की शुरुआत की. हरुन रिच इंडिया लिस्ट 2022 में मुरलीधर ज्ञानचंदानी को उत्तर प्रदेश का सबसे अमीर व्यक्ति बताया गया था. मुरलीधर ने एक छोटे से साबुन निर्माता के तौर पर काम शुरू किया था और आज FMCG सेक्टर में बड़ा बिजनेस साम्राज्य खड़ा कर दिया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.