जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
अंतर्राष्ट्रीय खबरें
Pakistan News: तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने पाकिस्तान सेना पर दक्षिणी वजीरिस्तान में दो जगह जबरदस्त हमले किए हैं. इन हमलों में कुल 14 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने का दावा किया गया है, जिनमें मेजर मोइज अब्बास शाह भी शामिल है.
Pakistan News: पाकिस्तानी सेना के मेजर मोइज अब्बास शाह की मौत हो गई है. यह वही मेजर था, जिसने साल 2019 में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्तमान (Abhinandan Varthaman) को पकड़ने का दावा किया था. कैप्टन अभिनंदन ने बालाकोट एयर स्ट्राइक (Balakot Air Strike) के बाद भारत में घुसे पाकिस्तानी सेना के एडवांस F-16 फाइटर जेट को अपने MIG-21 Bison फाइटर जेट से 'डॉग फाइट' में मार गिराया था, लेकिन तकनीकी खामी आने से उनका जेट भी पाकिस्तानी सीमा में क्रैश हो गया था. इसके बाद मेजर मोइज अब्बास ने ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा किया था. मेजर मोइज अब्बास आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (Tehreek e Taliban Pakistan) के हमले में मारा गया है. दक्षिणी वजीरिस्तान के सरगोधा और कुर्रम इलाकों में TTP की तरफ से पाकिस्तानी सेना पर किए जबरदस्त हमलों में मेजर अब्बास समेत 14 पाकिस्तानी सैनिक मारे जाने का दावा किया गया है.
सरगोधा में हुई मौत, पाकिस्तानी सेना बोली-हमने किया था अटैक
पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स ने दावा किया है कि पाकिस्तानी सेना के सरगोधा स्थित ठिकाने पर TTP के हमले में 6 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं, जिनमें मेजर अब्बास भी शामिल है. पाकिस्तानी न्यूजपेपर DAWN की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग ISPR ने दावा किया है कि 24 जून की रात को सरगोधा में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने अटैक किया था. इस दौरान 11 आतंकी मारे गए हैं, जबकि सात अन्य घायल हुए हैं. आतंकियों की फायरिंग में चकवाल निवासी मेजर सैयद मोइज अब्बास शाह (37) और बानू निवासी लांस नायक जिब्रान उल्लाह (27) की मौत हो गई है. मेजर अब्बास इस मिशन की टीम को लीड कर रहा था.
कैप्टन अभिनंदन से की थी मोइज ने मारपीट
27 फरवरी 2019 को ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्तमान का फाइटर जेट गिरने के बाद पाकिस्तानी जनता ने उनके साथ मारपीट की थी. इसके बाद मेजर मोइज अब्बास ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. मेजर अब्बास ने हिरासत के दौरान कैप्टन अभिनंदन को टॉर्चर किया था और उनके साथ मारपीट की थी. इसके बाद वह बेहद चर्चा में आ गया था. हालांकि पाकिस्तानी सेना ने बाद में 1 मार्च को भारत के दबाव में कैप्टन अभिनंदन को रिहा कर दिया था.
पुलवामा अटैक का लिया था भारत ने एयर स्ट्राइक से बदला
भारत ने 26 फरवरी को बालाकोट एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के ट्रेनिंग कैंप को तबाह किया था. यह एयर स्ट्राइक 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF की बस पर आत्मघाती हमले (Pulwama Attack) का बदला थी. पुलवामा हमले को जैश ने अंजाम दिया था, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.