जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
अंतर्राष्ट्रीय खबरें
India-Isreal Relations: इजरायल और ईरान के बीच सैन्य संघर्ष छिड़ गया है. इसके बाद इजरायली सेना (Israel Defense Force) ने सोशल मीडिया पर ऐसा फोटो पोस्ट किया है, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है. इसे लेकर IDF ने अब भारतीयों से माफी मांगी है.
India-Isreal Relations: इजरायल और भारत की दोस्ती जगजाहिर है. दोनों एक-दूसरे को जमकर सपोर्ट भी करते हैं. इजरायल ने अब ईरान के साथ युद्ध शुरू किया है. इसमें भी भारत ने इजरायल का विरोध नहीं किया है. लेकिन इजरायल की तरफ से एक ऐसा काम कर दिया गया है, जिसके बाद लोगों ने पूछा है कि क्या सच में आप दोस्त हो? दरअसल इजरायली सेना (Israel Defense Force) ने शुक्रवार शाम को सोशल मीडिया पर एक फोटो अपलोड किया है, जिसे देखकर भारतीय नाराज हो गए हैं और पाकिस्तानी खुश हो रहे हैं. इस फोटो में जम्मू-कश्मीर को IDF ने पाकिस्तान का हिस्सा दिखा दिया है. हालांकि सोशल मीडिया पर भारतीयों ने नाराजगी दिखाते हुए IDF से यह पोस्ट हटाने की मांग की. यहां तक कि उन्होंने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को भी टैग कर दिया. इसके बाद IDF को अपनी गलती का अहसास हुआ है और महज 90 मिनट बाद ही उन्होंने इसे लेकर माफी मांग ली है. IDF ने सोशल मीडिया पर माफीनामे के तौर पर लिखा,'यह पोस्ट पूरे रीजन का महज इलस्ट्रेशन है. यह नक्शा सीमाओं को सटीक रूप से दर्शाने में असफल रहा है. हम इस गलती के लिए क्षमा मांगते हैं.' भारत सरकार ने इस गलत नक्शे को लेकर अब तक कुछ नहीं कहा है.
ईरान की ग्लोबल थ्रेट दिखाने के लिए पोस्ट किया था फोटो
इजरायल डिफेंस फोर्स ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक ट्वीट अपलोड किया था. इस ट्वीट में IDF का मकसद ईरान को 'ग्लोबल थ्रेट' के तौर पर पेश करना था, जिसके साथ शुक्रवार सुबह से इजरायल का युद्ध शुरू हुआ है. IDF ने इस ट्वीट में दुनिया के वे इलाके दिखाने की कोशिश की थी, जो ईरानी मिसाइलों के दायरे में आते हैं. IDF ने लिखा,"ईरान एक ग्लोबल थ्रेट है. इजरायल उसका आखिरी लक्ष्य नहीं है, यह केवल शुरुआत है. हमारे पास कार्रवाई के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था. इसके साथ जो फोटो इजरायली सेना ने अटैच किया था, उसमें पश्चिम एशिया, उत्तरी अफ्रीका, यूरोप और भारत समेय एशिया के अन्य हिस्सों का नक्शा दिखाया गया था. हालांकि भारत का जो नक्शा इसमें दिख रहा था, वो गलत था.
Iran is a global threat.
— Israel Defense Forces (@IDF) June 13, 2025
Israel is not the end goal, it’s only the beginning. We had no other choice but to act. pic.twitter.com/PDEaaixA3c
भारतीयों ने कर दिया IDF को ट्रोल
इस पोस्ट को देखकर भारतीयों ने इजरायली सेना को ट्रोल करना शुरू कर दिया. इंडियन राइट विंग कम्युनिटी नाम के यूजर ने लिखा,'अब आपको समझना होगा कि भारत क्यों लगातार न्यूट्रल है. कूटनीति में कोई कभी आपका असली दोस्त नहीं होता है.' एक यूजर ने इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू को टैग किया और इजरायल से पोस्ट को डिलीट करने, ठीक करने और फिर रिपोस्ट करने की मांग की. एक अन्य यूजर ने भारतीय जवानों के अपने देश की सीमाओं की रक्षा के लिए लड़ने और शहादत देने को एकतरफ करने को लेकर इजरायल की आलोचना की. कुछ अन्य यूजर्स ने तेल अबीब और नई दिल्ली के बीच लंबे समय से चले आ रहे दोस्ताना संबंधों की तरफ इशारा करते हुए IDF को ट्रोल किया.
पूरा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग
भारत कई बार स्पष्ट कर चुका है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का पूरा हिस्सा भारत का अभिन्न अंग है. इनमें वे हिस्से भी शामिल हैं, जो दशकों पहले पाकिस्तान और चीन ने अवैध तरीके से कब्जा लिए थे. इन इलाकों को भारतीय हिस्सा होने की बात मई में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) के बाद और फिर ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान भी स्पष्ट की है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.