जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
अंतर्राष्ट्रीय खबरें
Shocking News: हैदराबाद निवासी पति-पत्नी और उनके दो बच्चे इस हादसे में मौत का शिकार हुए हैं. यह हादस तब हुआ, जब उनकी कार में एक मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी और उसमें आग लग गई.
Shocking News: हैदराबाद निवासी एक भारतीय परिवार की अमेरिका के डलास में दर्दनाक मौत हो गई. यह परिवार छुट्टियां मनाने के लिए अमेरिका गया हुआ था, जहां सोमवार को डलास के ग्रीन काउंटी इलाके में रॉन्ग साइड आ रहे मिनी ट्रक ने उनकी कार में सामने से तेज टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही कार में भीषण आग लग गई, जिसमें पति-पत्नी और उनके दोनों छोटे बच्चे जिंदा ही जलकर मौत के शिकार हो गए.
अटलांटा से वापस लौट रहे थे डलास
हैदराबाद निवासी श्रीवेंकट, उनकी पत्नी तेजस्विनी और उनके दो बच्चे पिछले सप्ताह अटलांटा गए थे. अटलांटा में अपने रिलेटिव्स से मिलने के बाद वे सोमवार को वापस डलास लौट रहे थे. ग्रीन काउंटी इलाके में हाइवे पर एक मिनी ट्रक बेहद तेज गति से रॉन्ग साइड चलते हुए आ रहा था, जिसने सीधे श्रीवेंकट की कार में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में फौरन आग लग गई और उन चारों को बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला.
डीएनए सैंपल से पहचान पुख्ता करेगी पुलिस
डलास पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि कार में आग इतनी भयानक थी कि मृतक परिवार के सभी सदस्यों के शव जलकर राख हो गए हैं. पुलिस ने उनकी हड्डियों को जमा कर लिया है, जिन्हें फोरेंसिक एनालिसिस के लिए भेजा गया है. पुलिस मृतकों के अवशेष उनके परिवार को सौंपने से पहले पहचान को पक्का करने के लिए उनका डीएनए टेस्ट कराने का भी प्लान बना रही है.
पिछले साल भी हुआ था भारतीयों के साथ ऐसा हादसा
अमेरिका में सितंबर, 2024 में भी चार भारतीय नागरिकों के साथ डलास के करीब ही ऐसा ही हादसा हुआ था. टेक्सास के अन्ना में एक हाईस्पीड ट्रक ने उनकी एसयूवी में पीछे से टक्कर मार दी थी, जिससे एसयूवी में आग लग गई थी और चारों की जलकर मौत हो गई थी. उन चारों की पहचान आर्यन रघुनाथ ओरमपति, फारूक शेख, लोकेश पलाछरला और दर्शिनी वासुदेवन के तौर पर हुई थी. इससे पहले अगस्त, 2024 में एक अन्य एक्सीडेंट में भारतीय मूल के दंपती और उनकी बेटी की मौत हो गई थी, जबकि उनका टीनएजर बेटा जिंदा बच गया था. टेक्सॉस में एक अन्य वाहन से टकराकर भारतीय दंपती की कार में आग लग गई थी, जिसमें तीनों जिंदा जल गए थे, लेकिन उनका बेटा कार से बाहर गिरने के कारण बच गया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.