जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
अंतर्राष्ट्रीय खबरें
US Tariff on Canada: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब तक टैरिफ बढ़ाने की धमकी वाले 20 से ज्यादा लेटर अलग-अलग देशों को भेज चुके हैं, जिसमें नए टैरिफ लागू होने की तारीख 1 अगस्त तय की गई है. अमेरिका ने तीसरे देश के जरिये उत्पाद भेजने की कोशिश पर भी टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है.
Trump Canada Tariffs News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कनाडा के ऊपर 35% टैरिफ लगाने की घोषणा की है. इसके लिए कनाडा को लेटर भी भेज दिया गया है, जिसमें अमेरिका आने वाले कनाडाई उत्पादों पर 1 अगस्त से यह नया टैरिफ लगाए जाने की जानकारी दी गई है. साथ ही ट्रंप ने चेतावनी भी दी है कि यदि कनाडा पलटवार के तौर पर अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाएगा तो उसकी तरफ से की जाने वाली बढ़ोतरी के बराबर टैरिफ इस 35% में जोड़कर जवाब दिया जाएगा. ट्रंप ने दूसरे देशों के लिए भी चेतावनी जारी की है. उन्होंने कहा कि वह अपने सभी ट्रेड पार्टनर्स पर 15 से 20% का व्यापक टैरिफ लगाने की योजना बना रहे हैं. इससे भारत की उन कोशिशों को झटका लग सकता है, जिसमें भारतीय अधिकारी अमेरिका के साथ चल रही ट्रेड डील 9India-US Trade Deal) वार्ता में अपने ऊपर टैरिफ रेट 10% तक ही रखवाने में जुटे हुए हैं.
ट्रंप ने कनाडा से खतरनाक ड्रग्स आने की बात कही
ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्ने (Mark Carney) को लिखे लेटर में उसके अधिकारियों को फेंटानिल जैसी खतरनाक ड्रग्स की सप्लाई रोकने में असफल रहने के लिए लताड़ा है. उन्होंने कहा है कि अमेरिका में फैलते फेंटानिल संकट को कंट्रोल करने के लिए पहले भी टैरिफ लगाए थे. कनाडा की इसे रोकने में असफलता ने इसे और बढ़ा दिया है. यह अमेरिकी समाज के लिए गंभीर खतरा है और अब अमेरिका के अपनी सुरक्षा और इकोनॉमी को प्राथमिकता देने का वक्त आ गया है.
तीसरे देश के जरिये उत्पाद ना भेजे कनाडा
ट्रंप ने कनाडा की उस तरकीब पर भी अंकुश लगा दिया है, जिसमें बढ़े टैरिफ से बचने के लिए किसी तीसरे देश के जरिये उत्पाद भेज दिया जाता है. उन्होंने कहा कि यदि Transshipment किया गया तो उस पर भी यह बढ़ा हुआ टैरिफ लागू किया जाएगा. यदि कनाडा अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाकर इस कार्रवाई का जवाब देता है तो प्रतिक्रिया में अमेरिका उतना ही फीसदी टैरिफ इस 35% में जोड़ देगा. ट्रंप ने कनाडा के अमेरिकी डेयरी किसानों पर 400% तक इंपोर्ट ड्यूटी लगाने पर भी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि यह अब हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है, जिससे हमें भारी व्यापार घाटा उठाना पड़ता है.
सभी देशों पर लगाएंगे बढ़ा हुआ टैरिफ
NBC न्यूज पर गुरुवार को पब्लिश हुए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के जिन ट्रेड पार्टनर्स को अब तक लेटर नहीं मिला है, उन पर भी व्यापक टैरिफ लगाने जा रहे हैं. हमने अभी हमारे टैरिफ तय किए हैं. हम अभी यह कह रहे हैं कि बचे हुए सभी देशों पर भी टैरिफ लगाया जाएगा, चाहे 20% या 15%. हम अभी इस पर काम कर रहे हैं. बता दें कि ट्रंप ने हालिया दिनों में अन्य देशों के साथ ट्रेड वॉर को तेज कर दिया है. उन्होंने बहुत सारे देशों पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जिनमें जापान और साउथ कोरिया जैसे उसके करीबी सहयोगी भी शामिल हैं. इसके अलावा तांबे के अमेरिका इंपोर्ट करने पर भी सीधे 50% टैरिफ लगा दिया गया है. तांबे के इंपोर्ट पर टैरिफ बढ़ने से भारत को बड़ा झटका लगा है, जिसके कारोबारियों का अमेरिका प्रमुख कस्टमर है. इसके अलावा 15-20% टैरिफ वाली घोषणा के दायरे में भी भारत आ रहा है, जबकि भारत की कोशिश अमेरिका के साथ ट्रेड डील में टैरिफ रेट 10% तक सीमित रखवाने की है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.