जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तीसरे दिन भी सुरक्षा बलों का अभियान जारी, एक आतंकवादी ढेर
कौन हैं जापान के दिग्गज बिजनेसमैन Hoshi Takayuki? जिसने शिव भक्ति में छोड़ दिया करोड़ों का कारोबार
'रात की पार्टियों में नहीं जाना, हो सकता है गैंगरेप'... Gujarat Police के Poster पर क्यों मचा बवाल
IAS रिया डाबी के पति IPS मनीष कुमार को मिली नई जिम्मेदारी, इस जगह हुआ ट्रांसफर
कार पर भगवान का नाम या तस्वीर कस्टमाइज करना कितना धर्म सम्मत? जानें इसका कैसा परिणाम मिलेगा
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हाल बेहाल, नोएडा-फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी जलभराव से चरमराई व्यवस्था
अंतर्राष्ट्रीय खबरें
China Taiwan Controversy: चीन और ताइवान के बीच जारी विवाद के दौरान ही अमेरिका ने ताइवान स्ट्रेट से अपने युद्धपोतों को एक बार फिर से कहा है कि यह क्षेत्र किसी देश विशेष का नहीं है.
डीएनए हिंदी: ताइवान के मुद्दे (Taiwan Controversy) पर अमेरिका लगातार चीन को चिढ़ा रहा है. पहले अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) की ताइवान यात्रा हुई, फिर अमेरिकी सांसदों का डेलिगेशन ताइवान के दौरे पर गया. इसी तनाव के बीच ही अमेरिका का एक युद्धपोत ताइवान स्ट्रेट यानी ताइवान जलडमरूमध्य के पास से गुजारा है. दूसरी तरफ, चीन लगातार अमेरिका और ताइवान को धमकियां दे रहा है. हालांकि, हर तरह की धमकियों के बावजूद अमेरिका अपने कदम पीछे नहीं ले रहा है और चीन को हर तरीके से चिढ़ाने की कोशिश कर रहा है.
चीन-ताइवान के बीच जारी तनाव के दौरान है कि 'यूएस सेवंथ फ्लीट' ने बताया है कि 'यूएसएस एंटीटम' और 'यूएसएस चांसलर्सविले' नियमित यात्रा कर रहे हैं. उसने कहा कि ये दोनों युद्धपोत किसी भी तटीय देश के समुद्री जल क्षेत्र से परे स्थित इस जलडमरूमध्य में एक गलियारे से गुजरे. आपको बता दें कि इसी जलडमरूमध्य के आसपास चीन की सेनाएं अपना युद्धाभ्यास कर रही हैं.
यह भी पढ़ें- Floods: भारत ही नहीं पाकिस्तान भी है बाढ़ से बेहाल, 5.5 अरब डॉलर के नुकसान का अनुमान
लगातार युद्धाभ्यास कर रहा है चीन
गौरतलब है कि नैंसी पेलोसी की हाल की ताइवान यात्रा से खफा चीन ने ताइवान स्ट्रेट और ताइवान के जलक्षेत्र में कई युद्धपोत और इसके हवाई क्षेत्र के पास कई चीनी लड़ाकू विमान भेजे हैं. चीन ने लंबी दूरी की मिसाइलें भी दागी हैं. दरअसल, चीन ताइवान पर अपना दावा जताता है और यहां किसी भी अन्य देश की सरकार से जुड़े लोगों की यात्रा का विरोध करता है.
यह भी पढ़ें- अमेरिका ने सस्पेंड की चीनी एयरलाइंस की 26 फ्लाइट, पहले चीन ने रोकीं यूएस से आने वाली उड़ान
दूसरी, अमेरिका नौवहन की स्वतंत्रता के अपने अधिकार को दिखाने के लिए ताइवान जलडमरूमध्य में नियमित रूप से पोत भेजता है. 100 मील चौड़ा यह जलडमरूमध्य ताइवान को चीन से अलग करता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.