IAS रिया डाबी के पति IPS मनीष कुमार को मिली नई जिम्मेदारी, इस जगह हुआ ट्रांसफर
कार पर भगवान का नाम या तस्वीर कस्टमाइज करना कितना धर्म सम्मत? जानें इसका कैसा परिणाम मिलेगा
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हाल बेहाल, नोएडा-फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी जलभराव से चरमराई व्यवस्था
लंबी उम्र का पावरबैंक मानी जाती हैं ये सब्जियां, रोज नहीं तो हफ्ते में एक बार जरूर खाएं
ट्रंप का दावा- भारत अब रूस से तेल खरीदना बंद करेगा, जानें भारत सरकार ने क्या दिया जवाब?
अंतर्राष्ट्रीय खबरें
इजरायल ने दुनिया भर के यहूदियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि उनके लिए बेहद खतरनाक समय है. फिलिस्तीन समर्थक 'डे ऑफ़ रेज' प्रदर्शन को देखते हुए यह अलर्ट जारी किया गया है.
इजरायल (Israel) ने दुनिया भर में रह रहे अपने नागरिकों और यहूदी समुदाय के लोगों के लिए चेतावनी जारी की है. मंगलवार (22 अप्रैल) का दिन पूरी दुनिया में यहूदियों और इजरायल समर्थकों के लिए सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील है. इस दिन दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. फिलिस्तीन के समर्थन में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में डे ऑफ रेज नाम से प्रदर्शन किया जा रहा है. इसे देखते हुए इजरायल की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने निर्देश जारी किए हैं. इजरायल की सरकार ने आशंका जताई है कि इन प्रदर्शनों के दौरान इजरायली नागरिकों और यहूदी समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जा सकता है. पिछले 18 महीनों से इजरायल और हमास के बीच संघर्ष छि़ड़ा है और गाजा पट्टी में आईडीएफ के हमलों की वजह से वैश्विक तनाव की स्थिति बन गई है.
फिलिस्तीन के समर्थन में हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए इजरायल की सरकार ने अपने नागरिकों और यहूदियों को खास निर्देश दिए हैं. चेतावनी में कहा गया है कि सार्वजनिक जगहों और प्रदर्शन वाली जगहों से इजरायल के नागरिक दूर रहें. ऐसी जगहों पर अपने इजरायली या यहूदी होने के पहचान को सार्वजनिक न करें. साथ ही, इजरायली नागरिकों से इजरायल की एसेंबली और लोकल हेल्पलाइन नंबर हमेशा साथ रखने और संकट की स्थिति में तत्काल मदद के लिए कॉल करने की अपील की गई है. पिछले एक साल में फिलिस्तीन के समर्थन होने वाले प्रदर्शनों में यहूदियों पर हमले की कुछ घटनाएं हुई हैं.
यह भी पढ़ें: Bangladesh News: शेख हसीना और उनके परिवार के 9 सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई, लॉक किए गए पहचान पत्र
गाजा में लगातार हो रहे हमलों की वजह से गंभीर मानवीय संकट पैदा हो गया है. संयुक्त राष्ट्र समेत कई दूसरे देशों ने भी जल्द से जल्द इस संकट का समाधान करने और सीजफायर की अपील कर रहे हैं. हालांकि, बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट कर दिया है कि हमास के खात्मे तक और सभी बंधकों की रिहाई से पहले जंग खत्म नहीं की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में तीन दिनों का राजकीय शोक, सरकारी भवनों में झुका रहेगा तिरंगा
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.