जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
अंतर्राष्ट्रीय खबरें
इजरायल ने हाल ही में ईरान के ब्रॉडकास्टिंग बिल्डिंग पर बम गिरा दिया. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें धमाका होते ही एंकर भागती हुई नजर आ रही हैं.
ईरान और इजरायल के बीत तनाव गहराता जा रहा है. इजरायल और ईरान के इन हमलों में अबतक कई लोग घायल हो चुके हैं. इतनी जनहानि होने के बाद भी दोनों देशों के बीच जंग जारी है. इसी बीच हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इजरायल ने एक और बड़ा हमला करते हुए ईरान के एक ब्रॉडकास्टिंग दफ्तर पर हमला किया है. इस हमले के बाद IRIB का प्रसारण बाधित हो गया और स्टूडियो में प्रसारण कर रहीं एंकर को भागते हुए देखा जा सकता है.
इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने इससे पहले IRIB के मुख्यालय के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को तत्काल अलर्ट जारी किया था. साथ ही इजरायल के रक्षा मंत्री इस्राएल कट्ज ने कहा, "ईरानी प्रचार और उकसावे का माध्यम खत्म होने जा रहा है." यह हमला ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुआ है. तेहरान टाइम्स ने बताया कि इजरायल ने यह हमला इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ब्रॉडकास्टिंग (IRIB) पर किया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ईरानी एंकर लाइव शो के दौरान न्यूज पड़ रही थीं, तभी अचानक हमला हुआ और एंकर भाग गईं.
Iran regime's International news channel getting bombed live. pic.twitter.com/gwi6sTLtYE
— Imtiaz Mahmood (@ImtiazMadmood) June 16, 2025
ये भी पढ़ें-Israel-Iran Conflict: इजराइल-ईरान संघर्ष के बीच फंसे 10,000 भारतीय, अर्मेनिया के रास्ते होगी घर वापसी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान ने इस बीच तनाव को कम करने के लिए जल्द वार्ता फिर से शुरू करने की इच्छा जताई है. रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया है कि ईरान ने अरब मध्यस्थों के जरिए इजरायल और अमेरिका को संदेश भेजा है कि वह हमला खत्म कर बातचीत में लौटने के लिए तैयार है, बशर्ते अमेरिका युद्ध में शामिल न हो.हमले के बाद स्टूडियो के अंदर बहुत तेज धमाके की आवाज आई और मलबा गिरना शुरू हो गया. महिला एंकर तेज आवाज सुनकर हैरान रह जाती है और वहां से भाग जाती है. हमला इतना भयानक था स्टूडियो पूरी तरह कांपने लगा था और पीछे से अल्लाहु अकबर-अल्लाहु अकबर की आवाजें आने लगती हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.