जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
वायरल-शॉर्ट्स
मसूरी की शांत और मनमोहक पहाड़ियों में 71 Lamborghini सुपरकार्स के काफिले की गूंज ने शहर के लोगों को रोमांचित कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Viral News: मसूरी की शांत पहाड़ियों पर जब 71 चमचमाती Lamborghini सुपरकार्स का काफिला दौड़ा, तो यह नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगा. सुपरकार्स का यह ग्रैंड शो जैसे ही सड़कों पर उतरा, मसूरी की गलियां ठहर-सी गईं. इस काफिले की झलक जैसे ही सोशल मीडिया पर आई, वीडियो ने कुछ ही घंटों में तहलका मचा दिया. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 30 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और लगातार यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
शहर के लोग और पर्यटक दोनों ही दंग
इस वीडियो को पत्रकार सिरीश चंद्रन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस अधिकारी ट्रैफिक को रोककर इन सुपरकार्स के लिए रास्ता क्लियर करवा रहे हैं, ताकि यह रैली आराम से शहर की सड़कों पर चल सके. मसूरी की भीड़भाड़ वाली सड़कों पर जैसे ही Lamborghini का यह काफिला गुजरा, शहर के लोग और पर्यटक दोनों ही दंग रह गए.
मसूरी की सड़कों पर एक यादगार अनुभव
वीडियो में बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़े तक, सभी अपनी-अपनी जगह से इस अद्भुत नजारे को मोबाइल कैमरे में कैद करते नजर आ रहे हैं. कुछ बच्चे तो इन कारों को देखकर चिल्लाते हुए कह रहे हैं, 'अंकल, आवाज करो, आवाज'. दरअसल, इस काफिले का हिस्सा बनीं ये सभी Lamborghini कारें 'Lamborghini Giro' नामक इवेंट का हिस्सा थीं, जो कार प्रेमियों के लिए किसी सपने से कम नहीं. चमचमाती कारों के रंग और उनके इंजनों की गूंजती आवाज ने पूरे माहौल को रोमांच से भर दिया. इस वीडियो को देखकर लोग न केवल हैरान हैं, बल्कि इस पल को एक यादगार अनुभव मान रहे हैं. मसूरी की सड़कों पर यह नजारा लोगों के लिए एक ऐसा अनुभव लेकर आया, जिसे वे शायद ही कभी भूल पाएंगे.
सपनों की सवारी
वीडियो पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं और इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. कोई इसे सपनों की सवारी कह रहा है, तो कोई इसे मसूरी का सबसे रोमांचक दिन बता रहा है. कुल मिलाकर, सोशल मीडिया पर इस वक्त यह वीडियो चर्चा का सबसे बड़ा विषय बना हुआ है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से