जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तीसरे दिन भी सुरक्षा बलों का अभियान जारी, एक आतंकवादी ढेर
कौन हैं जापान के दिग्गज बिजनेसमैन Hoshi Takayuki? जिसने शिव भक्ति में छोड़ दिया करोड़ों का कारोबार
'रात की पार्टियों में नहीं जाना, हो सकता है गैंगरेप'... Gujarat Police के Poster पर क्यों मचा बवाल
IAS रिया डाबी के पति IPS मनीष कुमार को मिली नई जिम्मेदारी, इस जगह हुआ ट्रांसफर
कार पर भगवान का नाम या तस्वीर कस्टमाइज करना कितना धर्म सम्मत? जानें इसका कैसा परिणाम मिलेगा
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हाल बेहाल, नोएडा-फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी जलभराव से चरमराई व्यवस्था
लंबी उम्र का पावरबैंक मानी जाती हैं ये सब्जियां, रोज नहीं तो हफ्ते में एक बार जरूर खाएं
ट्रेंडिंग
Trending News: कुत्ते को अफसर बनाने का यह अजब-गजब कारनामा हैदराबाद की एक स्टार्टअप कंपनी ने लिया है, जिसके पीछे बहुत ही गजब कारण बताया गया है.
Trending News: कॉरपोरेट वर्ल्ड में कहा जाता है कि यदि कर्मचारी खुश है तो कंपनी की प्रॉडक्टिविटी और ग्रोथ अपने आप शानदार रहेगी. कर्मचारियों को खुश और तनावमुक्त रखने के लिए कंपनियां तरह-तरह के कदम भी उठाती हैं, लेकिन हैदराबाद (Hyderabad) का एक स्टार्टअप इन सभी से आगे निकल गया है. टेक स्टार्टअप हार्वेस्टिड रोबोटिक्स (Harvested Robotics) ने अपने ऑफिस में एक कुत्ते को इस काम के लिए तैनात किया है. इस कंपनी ने डेनवर (Denver) नाम के गोल्डन रिट्रीवर डॉग (Golden Retriever Dog) को अपना चीफ हैप्पीनेस अफसर (Chief Happiness Officer) नियुक्त किया है. चलिए आपको बताते हैं कि कंपनी ने क्यों यह कदम उठाया है और इस कुत्ते का क्या काम होगा?
को-फाउंडर ने कहा- ये सबका मूड बना देता है
हार्वेस्टिड रोबोटिक्स के को-फाउंडर राहुल अरेपका ने कुत्ते को CHO बनाने के इस अजब फैसले की जानकारी सबको दी है. उन्होंने लिंक्डइन (LinkedIn) पोस्ट में सबको इस बारे में बताया है. उन्होंने लिखा,'हमारे नए साथी डेनवर से मिलिए. चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर. वह कोडिंग नहीं करता. उसे इसकी परवाह भी नहीं है. वह बस ऑफिस आता है और सबका दिल जीत लेता है, मूड बना देता है. हम ऑफिस में अब पेट्स को वेलकम करते हैं. यह अब तक का सबसे अच्छा फैसला है.'
क्या काम करती है हार्वेस्टिंग रोबोटिक्स
हार्वेस्टिड रोबोटिक्स एक स्टार्टअप कंपनी है, जो सस्टेनेबल खेती के लिए AI पर आधारित लेजर-वीडिंग टेक्नोलॉजी (Laser Weeding Technology) समेत कई तरह की अन्य तकनीक पर भी काम करती है. इस कंपनी का काम खेती में किसानों की मदद के लिए ज्यादा से ज्यादा रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के तरीके तलाशना है. साल 2023 में इस कंपनी को राहुल अरेपका और जॉर्ज मैथ्यू ने मिलकर शुरू किया था. कंपनी का दावा है कि ट्रैक्टर में लगाने के लिए डिजाइन किया गया कंपनी का AI पर आधारित लेजर वीडर पारंपरिक खेती के लिए केमिकल मुक्त विकल्प है. यह कैमरों और AI की मदद से खेतों में खरपतवार की पहचान करके उसे लेजर से नष्ट करता है, जिससे खेत में केमिकल डालने की जरूरत नहीं पड़ती है. कंपनी ने इसके लिए 5 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है, जिसमें आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) भी शामिल हैं.
अमेजन-गूगल जैसी है ये पेट-फ्रेंडली पॉलिसी
बता दें कि हार्वेस्टिड रोबोटिक्स पेट-फ्रेंडली ऑफिस की पॉलिसी अपनाने वाली पहली कंपनी नहीं है. इस पॉलिसी को अमेजन (Amazon) और गूगल (Google) जैसी कंपनियां पहले ही अपना चुकी हैं. Human Animal Bond Research Institute (HABRI) की रिसर्च के मुताबिक, ऑफिस में पेट्स की मौजूदगी कर्मचारियों का तनाव घटाती है. पेट-फ्रेंडली ऑफिस में काम करने वाले 87% कर्मचारी वहां ज्यादा समय तक टिके रहते हैं और 91% कर्मचारी खुद को काम से ज्यादा जुड़ा हुआ और खुश महसूस करते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.