जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तीसरे दिन भी सुरक्षा बलों का अभियान जारी, एक आतंकवादी ढेर
कौन हैं जापान के दिग्गज बिजनेसमैन Hoshi Takayuki? जिसने शिव भक्ति में छोड़ दिया करोड़ों का कारोबार
'रात की पार्टियों में नहीं जाना, हो सकता है गैंगरेप'... Gujarat Police के Poster पर क्यों मचा बवाल
IAS रिया डाबी के पति IPS मनीष कुमार को मिली नई जिम्मेदारी, इस जगह हुआ ट्रांसफर
कार पर भगवान का नाम या तस्वीर कस्टमाइज करना कितना धर्म सम्मत? जानें इसका कैसा परिणाम मिलेगा
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हाल बेहाल, नोएडा-फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी जलभराव से चरमराई व्यवस्था
लंबी उम्र का पावरबैंक मानी जाती हैं ये सब्जियां, रोज नहीं तो हफ्ते में एक बार जरूर खाएं
ट्रेंडिंग
कुलदीप पंवार | Jun 03, 2025, 03:27 PM IST
1.सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है ट्रेंड
पूरी दुनिया में कोराना वायरस महामारी ने फिर तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. भारत में भी एक्विव केसों की संख्या 4000 के पार पहुंच गई है. ऐसे में सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया पर #2030CovidPrediction ट्रेंड वायरल हो लगा है, जिसे जापानी बाबा वेंगा (Japanese Baba Vanga) की भविष्यवाणी से जोड़कर देखा जा रहा है.
2.जापान की मैंगा आर्टिस्ट को कहा जाता है जापानी बाबा वेंगा
बाबा वेंगा असल में नॉर्थ मेसेडोनिया की रहने वाली थीं, जिनकी भविष्यवाणियां आज भी सही साबित हो रही हैं. इस बीच जापान की भी एक महिला की भविष्यवाणियां इतनी सटीक साबित हुई हैं कि लोगों ने उन्हें जापानी बाबा वेंगा कहकर पुकारना शुरू कर दिया है. ये महिला जापान की मैंगा आर्टिस्ट रायो तातसुकी (Ryo Tatsuki) हैं, जिनकी अधिकतर भविष्यवाणियां सही साबित हुई हैं.
3.1999 से सही निकल रही हैं तातसुकी की भविष्यवाणियां
तातसुकी की सबसे पहली भविष्यवाणी 1999 में की थी, जब उनकी ग्राफिकल नॉवेल की आर्ट फॉर्म वाली मैंगा कामिक्स पब्लिश हुई थी. The Future I saw नाम की इस कॉमिक्स में तातसुकी ने जापान में मार्च, 2011 में बड़ी प्राकृतिक आपदा आने की भविष्यवाणी की थी.
4.2011 में आई थी जापान में सुनामी
तातसुकी की भविष्यवाणी 12 साल बाद सही साबित हुई थी, जब जापान के उत्तरी तोहोकु प्रांत को 9.0 मैग्नीट्यूड के बड़े भूकंप ने हिला दिया था. भूकंप का केंद्र समुद्र में था, जिससे सुनामी पैदा हो गई और जापान में तबाही मच गई. हजारों लोगों की मौत हुई और जापान के तीन परमाणु रिएक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गए थे. इसमें फुकुशिमा डायची न्यूक्लियर पॉवर प्लांट से आज तक रेडिएशन का खतरा बना हुआ है. इसे 1986 के चेर्नोबिल परमाणु हादसे के बाद सबसे बड़ी परमाणु दुर्घटना माना गया था.
5.तातसुकी की भविष्यवाणियों को गंभीरता से लेने लगे लोग
2011 की भविष्यवाणी सच होने के बाद जापान में रायो तातसुकी की भविष्यवाणियों को बेहद गंभीरता से देखा जाने लगा. तातसुकी अपने सपने में दिखने वाली बात को मैंगा कार्टून के जरिये जताती हैं. जापान, थाईलैंड और चीन में उनकी बेहद लोकप्रियता है. जापानी भाषा के अलावा इन दोनों देशों की स्थानीय भाषा में भी उनकी मैंगा कॉमिक्स का संस्करण छपता है.
6.कोरोना वायरस को लेकर भी की थी भविष्यवाणी
कोरोना वायरस को लेकर भी तातसुकी ने भविष्यवाणी की थी. तातसुकी ने कहा था कि साल 2019-20 में आने वाले वायरस से भयंकर तबाही मचेगी. यह वायरस गायब होगा और साल 2030 में इतना ताकतवर होकर वापस लौटेगा कि इससे लड़ने के सारे साधन बेकार साबित होंगे.
7.5 जुलाई की क्या है भविष्यवाणी, जिसने मचा दिया है खौफ
तातसुकी की मैंगा कॉमिक्स का आखिरी एडिशन The Future I saw (Complete Version) साल 2021 में पब्लिश हुआ था. उसमें 5 जुलाई, 2025 को लेकर एक भविष्यवाणी की गई है. इस भविष्यवाणी में तातसुकी ने साल 2011 के तोहोकु भूकंप से भी तीन गुना ज्यादा खतरनाक भूकंप आने की चेतावनी दी है. यह भूकंप जापान और फिलीपींस के बीच समुद्र के अंदर दरार बनने से पैदा होने की भविष्यवाणी की गई है.
8.टूरिज्म इंडस्ट्री को लगा है भविष्यवाणी से बड़ा झटका
जापानी बाबा वेंगा की इस भविष्यवाणी से पूर्वी एशिया की टूरिज्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. जापान में तो लोगों ने अपने प्लान बदल दिए हैं. वहीं थाईलैंड से लेकर वियतनाम और हांगकांग तक भी होटल और टिकट बुकिंग कैंसिल कराई जा रही है. लोग इस तारीख के निकलने के बाद ही इन देशों में समुद्र के करीब जाने का प्लान बना रहे हैं. इस भविष्यवाणी से इन देशों का सोशल मीडिया पूरी तरह भरा हुआ है.