जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
ट्रेंडिंग
मीना प्रजापति | Nov 11, 2024, 09:42 PM IST
1.अंजीर वेजिटेरियन या नॉन वेजिटेरियन?
अंजीर के फल को बहुत से लोग वेजिटेरियन मानते हैं, पर ये सच नहीं है. अंजीर इसलिए शाकाहारी फल नहीं माना जाता क्योंकि इसकी परागण प्रक्रिया यानी पॉलिनेशन ततैया (Wasps) पर निर्भर करती है.
2.अंजीर से ततैया का क्या है कनेक्शन
ततैया फल के अंदर जाती और मादा ततैया अंडे देती और पराग को अंजीर के फूलों में ट्रांसफर कर देती है. कई बार मादा ततैया प्रजनन के बाद फल के अंदर से बाहर निकल नहीं पाती और अंदर ही मर जाती है.
3.फिसिन एंजाइम करता है खेल
मरी हुई ततैया को अंजीर के फल में मौजूद फिसिन एंजाइम खा जाता है और फल के साथ मिला देता है. इस तरह मरी हुई ततैया फला का हिस्सा बन जाती है और फल नॉन-वेजिटेरियन हो जाता है.
4....तो मरी हुई ततैया खा रहे हैं आप?
फिसिन एंजाइम ततैया के शरीर को प्रोटीन में तोड़ देता है. ततैया के अंडे फूटते हैं, लार्वा निकलते हैं, जो मेटिंग के बाद अंजीर से बाहर निकल जाते हैं. इस प्रकार, हर अंजीर के फल में एक ततैया के मरने की संभावना रहती है. जब आप अंजीर खाते हैं तो आप ततैया का शरीर नहीं खा रहे होते हैं.
5.कहां से शुरू हुई चर्चा
एक्ट्रेस शहनाज ट्रेजरीवाला ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद फिर से ये चर्चा शुरू हो गई कि क्या 'अंजीर एक नोन-वेज फल है?' एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके बताया कि कैसे अंजीर एक मांसाहारी फल है.