जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
ट्रेंडिंग
Viral News: खाने का ऑर्डर किया ऑस्ट्रेलिया में, लेकिन डिलीवरी एड्रेस देखकर उड़ गए होश. 15,000 किलोमीटर दूर पहुंची इस डिलीवरी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं. जानिए पूरा मजेदार मामला.
Viral News: आजकल ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. लेकिन सोचिए अगर आपका मनपसंद खाना आपके घर के बजाय हजारों किलोमीटर दूर किसी और देश में डिलीवर हो जाए, तो? ऐसा ही कुछ हुआ एक शख्स के साथ, जब उसने खाना मंगवाया, लेकिन ऑर्डर सीधा 15,000 किलोमीटर दूर पहुंच गया! जब ओयसिन ने इस पूरी घटना को सोशल मीडिया पर शेयर किया, तो लोग इसे लेकर खूब मजे लेने लगे. किसी ने कहा, 'अब ऑर्डर रिसीव करने के लिए प्लेन की टिकट भी बुक करनी पड़ेगी! तो किसी ने मजाक में लिखा, 'खाने की डिलीवरी के साथ वर्ल्ड टूर फ्री!'
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रहने वाले ओयसिन लेनहैन (Oisin Lenehan) को भूख लगी तो उन्होंने Uber Eats से खाना ऑर्डर किया. 65 डॉलर (लगभग 5400 रुपये) का ऑर्डर किया गया, जिसमें चिकन पिज्जा, गार्लिक ब्रेड और चिप्स शामिल थे. लेकिन जब डिलीवरी ट्रैक की तो नजारा ऐसा था कि उनके पैरों तले जमीन खिसक गई! खाना उनके घर नहीं बल्कि आयरलैंड के एमराल्ड आइल्स में डिलीवर हो रहा था—यानी करीब 15,000 KM दूर!
यह सब हुआ एक छोटी सी लापरवाही के कारण. ओयसिन ने जब ऑर्डर किया, तो उन्होंने अपनी डिलीवरी लोकेशन अपडेट नहीं की. चूंकि वह पहले आयरलैंड में रहते थे, उनका पुराना एड्रेस पहले से ही सेव था. जल्दबाजी में उन्होंने ऑर्डर प्लेस कर दिया और यह अनोखी गलती हो गई. जैसे ही उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ, उन्होंने तुरंत Uber Eats कस्टमर सपोर्ट से संपर्क किया. कंपनी ने तुरंत ऑर्डर कैंसिल कर दिया और पूरा पैसा रिफंड कर दिया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.