जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
ट्रेंडिंग
सोशल मीडिया पर एक वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडिय में युमक दिमाग बेचता हुआ नजर आ रहा है और कई लोगों ने इसे चारों ओर से घेर रखा है.
आजकल आपने भी देखा होगा सोशल मीडिया पर सबकुछ वायरल हो जाता है. हर दिन सोशल मीडिया पर लोग कुछ न कुछ अपलोड करते हैं. कुछ लोग खुद ही अपना वीडियो बानकर अपलोड करते हैं तो वहीं, कोई भी चुपके से वीडियो बना लेता है और उसे वायरल कर देता है. आपको भी आए दिन कई रील्स देखने को मिलते होंगे, कुछ रील में लोगों की कला साफ छलकती है, तो वहीं कुछ लोग वायरल होने के लिए कुछ भी करते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे.
वायरल वीडियो में एक आदमी ठेला लेकर सड़क पर उतरा हुआ है. उस ठेले पर उसने नकली दिमाग रखा हुआ है. ठेले पर लगे अलग-अलग बोर्ड पर लिखा है, 'आलू लेलो, कांदा लेलो, दिमाग लेलो. बिंदास खर्चा करो, पैसा नहीं दिमाग.' इसके अलावा भी कई चीजें लिखी हैं जैसे दिमाग लगाओ पैसा बचाओ. वीडियो में आदमी बड़े अनोखे तरीके से नकली दिमाग बेचता हुआ नजर आ रहा है. वो बोलता है, 'आपकी कोई GF जो बहुत खर्चा करती हो तो उसे बचाए और आज ही नया दिमाग अपने घर पर ले जाएं.' इसके अलावा वो बोलता है, 'नया दिमाग ले जाइए और टॉक्सिक रिलेशनशिप से छुटकारा पाइए, टॉक्सिक रिलेशनशिप से 100% छुटकारा.' इस दिमाग बेचने वाले की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें-देसी छोरे के प्यार में दीवानी हुई गोरी मैम, अमेरिका से शादी करने दौड़ी चली आई इंडिया, देखें Video
वायरल हो रहे वीडियो को pehlapyar.in नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बेंगलुरु कमजोर लोगों के लिए नहीं है.' अबतक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- हिंदी में मत बोल भाई. दूसरे यूजर ने लिखा- 300 के 2, 500 के 3, मैं 50 ज्यादा क्यों दूं 3 लेकर. वहीं एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी शेयर की है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.