जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
ट्रेंडिंग
Honking Problem: सड़क पर प्रेशर हॉर्न बजाने और जरूरत से ज्यादा बजाने से हर किसी को दिक्कत होती है और लोग बीमारियों का भी शिकार होते हैं.
डीएनए हिंदी: सड़क पर गाड़ी चलाते हुए बेवजह हॉर्न बजाने से हर किसी को समस्या होती है. कई बार लोग ऐसे प्रेशर हॉर्न लगवा लेते हैं जो कान में दर्द पैदा कर दे. ऐसे ही एक ट्रक ड्राइवर को लोगों ने बढ़िया सबक सिखाया. लोगों ने ट्रक ड्राइवर को रोककर उसे गाड़ी से उतारा तो उसने हाथ जोड़ लिए कि अब दोबारा ऐसा नहीं करूंगा. उसके बाद ड्राइवर के साथ जो हुआ वह देखकर हर किसी को लगा कि ये तरीका बढ़िया है. लोगों ने तो यहां तक कह डाला कि इस ड्राइवर को रोकने वाली टीम को दिल्ली बुलाओ क्योंकि यहां भी लोग बेवजह हॉर्न बजाते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रक को कुछ लोगों ने रोक लिया है. जैसे ही ड्राइवर को उतारा गया उसने हाथ जोड़ लिए. एक शख्स ने आगे आकर उसको तिलक लगा दिया. इसके बाद ड्राइवर को झुकाकर उसका कान वहीं लगा दिया जहां प्रेशर हॉर्न लगाए गए थे. इसके बाद एक शख्स ने ट्रक का हॉर्न कुछ देर तक बजाया. यानी उस ड्राइवर को अच्छे से सुनाया गया कि यह हॉर्न कान पर क्या असर डालता है.
यह भी पढ़ें- गिनीज ने माना Pearl को दुनिया का सबसे छोटा कुत्ता, ये लेडीज पर्स में भी समा सकता है
#PressureHorn 💥🙉 walon ko sabak 🤪🤔#HonkingIsNuisance 😭😭@rkv @hvgoenka @anandmahindra @arunbothra @ipskabra pic.twitter.com/HzeMdjx3hW
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) April 11, 2023
सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की राय
कुछ लोगों ने इस तरह से ड्राइवर को रोके जाने पर सवाल भी उठाए. एक यूजर ने लिखा कि ट्रैफिक पुलिस का काम इस तरह के लोग कब से करने लगे? एक और यूजर ने लिखा कि ट्रक ड्राइवर था तो बड़ी आसानी से कर लिए. कभी किसी महंगी कार वाले के साथ ऐसा करके देखो फिर बताएगा कि ट्रैफिक और नियम क्या-क्या होते हैं.
s
यह भी पढ़ें- World Record बनाने के लिए 11 दिन नहीं सोया शख्स, फिर बताया न सोने पर क्या-क्या होता है
वहीं, किसी यूजर ने यह भी लिखा कि इस टीम की दिल्ली में जरूरत ज्यादा है क्योंकि यहां लोग बेवजह और अजीब-अजीब तरह के हॉर्न बजाते हैं. इसी की तरह लोगों ने अपने-अपने शहरों में भी इस टीम की मांग कर डाली क्योंकि प्रेशर हॉर्न की समस्या से हर कोई परेशान है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.