जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
ट्रेंडिंग
जर्मनी के एक यात्री ने दिल्ली मेट्रो की इतनी तारीफ की कि वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो पर यूजर्स का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. साथ ही भर-भर कर कमेंट आ रहे हैं.
German traveler Delhi Metro: जर्मन ट्रेवलर एलेक्स वेल्डर ने दिल्ली मेट्रो को लेकर सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वयारल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने दिल्ली मेट्रो में अपने सफर के अनुभव के बारे में बात की है. एलेक्स दिल्ली और आगरा जैसे भारतीय शहरों की मेट्रो की साफ-सफाई, क्वालिटी, फूड सब देखकर हैरान रह गए.
एलेक्स ने मेट्रो के आधुनिक इंफ्रास्टक्चर, स्मूद ऑपरेशन, और मेट्रो की अफोर्डेबिलिटी की तारीफ की. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनका अनुभव के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर कैसे बदला है. एलेक्स ने भारत के मेट्रो सिस्टम को यूरोप के मेट्रो सिस्टम के साथ कंपेयर किया. एलेक्स के मुताबिक, भारत का मेट्रो सिस्टम यूरोप से कई गुणा बेहतर है.
एलेक्स ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन लिखा, 'भारत आने से पहले यहां के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर उनके दिमाग में कई भ्रांतियां थीं जैसे यहां पुरानी बसें हैं. शोर मचाने वाले टुक-टुक और रिक्शा हैं, लेकिन अब सब धूमिल हो चुके हैं.' मुझे नहीं मालूम था कि भारत में आगरा और दिल्ली जैसे शहरों में वास्तव में अच्छी मेट्रो सुविधा है. दिल्ली मेट्रो में चार्जिंग प्लग्स, महिलाओं और बुजुर्गों के बैठने के लिए अलग से सीट और कुछ लाइन्स पर स्क्रीन डोर्स भी हैं. यह सबकुछ मैंने साउथ कोरिया, जापान और चीन में देखी हैं, लेकिन भारत में उम्मीद नहीं थी. मैं साउथ दिल्ली में रुका और जब भी मेट्रो में गया तब बैठने के लिए सीट मिल गई. सभी मेट्रो स्टेशन पर खूब सारा खाना और शॉपिंग ऑप्शन हैं. मैंने शायद ही किसी कंटेंट क्रिएटर को भारतीय शहरों, आमतौर पर बुरे ट्रैफिक के अलावा कंटेंट बनाते नहीं देखा. क्या आप जानते हैं कि भारत में इस तरह की मेट्रो मौजूद हैं?
यह भी पढ़ें - शादी या अखाड़ा? जयमाला के दौरान ऐसा क्या हुआ कि Viral Video देख लोगों ने पकड़ लिया माथा
इस वीडियो पर हजारों यूजर्स ने कमेंट किया. एक ने लिखा, 'जब आप यहां घूमोगे तब वेस्टर्न प्रोपेगेंडा के बारे में और मालूम होगा.' एक ने लिखा, 'दिल्ली में दिल्ली मेट्रो ही सबसे अच्छी है.' एक अन्य लिखा, 'भारत चुपके से आगे बढ़ रहा और सम्मान के साथ आगे बढ़ रहा है.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.