जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
ट्रेंडिंग
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो दोस्तों की यारी देख यूजर्स का दिल भर आया है.
सोशल मीडिया पर आजकल कुछ भी वायरल हो जाता है. वायरल वीडियो या फोटो पर यूजर्स कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी देते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देख हंसी रोक पाना मुश्किल होता है, वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो सभी का दिल जीत लेते हैं. हाल ही में दो दोस्तों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. कलयुग में सच्चा दोस्त मिलना बहुत कठिन है लेकिन कुछ दोस्त आज भी पूरे दिल से दोस्ती निभाते हैं.
वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स केक काट रहा है. इसके बाद वो केक का एक पीस उठाता है और उसके पास खड़ी लड़की को खिलाने जाता है. केक खिलाते वक्त उस शख्स के चेहरे पर अलग मुस्कान होती है. लेकिन आपको बता दें कि ये वीडियो लड़की की वजह से नहीं बल्कि लड़के के दोस्त के कारण वायरल हो रहा है. जैसे ही शख्स लड़की को केक खिलाता है उसका एक दोस्त खुशी से उछलने लगता है और वो इस तरह खुश होता है जैसे उसने अपनी जिंदगी में कुछ हासिल किया है. ऐसा दोस्त किस्मत वालों को ही मिलता है.
ये भी पढ़ें-Viral News: मीटिंग के बीच रोमांटिक हुई बीवी, पति के साथ कर डाली ऐसी हरकत, देखें Video
लोगों ने किया कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर piyushh_reels नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को अब तक 12 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई ने बोला करने का तो करने का. दूसरे यूजर ने लिखा- यही तो होती है सच्ची यारी. तीसरे यूजर ने लिखा- एक ऐसा दोस्त और जिंदगी सेट है. चौथे यूजर ने लिखा- भाईचारा ऑन टॉप. वीडियो के अंत में भी लिखा हुआ है खुद सिंगल हूं पर भाई की खुशी में खुश हूं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.