जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
ट्रेंडिंग
अगर कुत्ता किसी के पीछे पड़ जाए तो उसकी हालत पतली होनी तय है. चाहे हाथी हो या चाहे घोड़ा, कुत्ता किसी से तांडव करा सकता है.
डीएनए हिंदी: कुत्ता अपनी गली में शेर होता है. ऐसी बातें तो हम अक्सर सुनते रहते हैं लेकिन इस वीडियो में आपको नजर आ जाएगा कि कुत्ता अपनी गली का डायनासोर होता है. एक कुत्ते ने बेचारे घोड़े की हालत ऐसी पतली की कि उस पर लदे तांगे के पलटने तक की नौबत आ गई.
एक गली में कुत्ते ने घोड़े को इतना परेशान किया कि घोड़ा उछल-कूद करता ही रह गया. कुत्ता घोड़े के नीचे आ गया और उसका जीना मुहाल कर दिया. घोड़ा परेशान होकर कूदता ही रह गया. कुत्ते को घोड़े ने दुलत्ती भी मारी लेकिन कुत्ते पर कोई असर नहीं पड़ा.
इसे भी पढ़ें- मेट्रो के सामने स्टाफ ने किया धमाकेदार डांस, VIDEO देख झूमे लोग, आपने देखी क्या?
घोड़ा परेशान, चीखता रहा कुत्ता
कुत्ता घोड़ा से पूरी तरह से भिड़ गया. वह जितना कूद रहा था, घोड़े की हालत पतली हो रही थी. कुत्ते को इतनी लात पड़ी फिर भी उसे कोई फर्क नहीं पड़ा. कुत्ता भौंकता रहा. एक वक्त तो सामान समेत तांगे के पलटने की नौबत आ गई लेकिन कुत्ता शांत नहीं पड़ा. घोड़ा ही हार मान गया. यह वीडियो एक साल पुराना है लेकिन इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है.
क्या बोल रहे हैं वायरल वीडियो पर लोग?
वायरल वीडियो देखकर लोग भी हैरान हैं. कह रहे हैं कि इतने बड़े घोड़े को एक छोटे से कुत्ते ने परेशान कर दिया. घोड़े की रफ्तार बेहद तेज होती है अगर उस पर तांगा न बंधा होता तो किसी की मजाल नहीं होती जो उसे पकड़ पाता. कुछ लोग कह रहे हैं कि कुत्ता अपनी गली का शेर होता है, उसकी गली में उससे कोई नहीं टकरा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.