जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तीसरे दिन भी सुरक्षा बलों का अभियान जारी, एक आतंकवादी ढेर
कौन हैं जापान के दिग्गज बिजनेसमैन Hoshi Takayuki? जिसने शिव भक्ति में छोड़ दिया करोड़ों का कारोबार
'रात की पार्टियों में नहीं जाना, हो सकता है गैंगरेप'... Gujarat Police के Poster पर क्यों मचा बवाल
IAS रिया डाबी के पति IPS मनीष कुमार को मिली नई जिम्मेदारी, इस जगह हुआ ट्रांसफर
कार पर भगवान का नाम या तस्वीर कस्टमाइज करना कितना धर्म सम्मत? जानें इसका कैसा परिणाम मिलेगा
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हाल बेहाल, नोएडा-फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी जलभराव से चरमराई व्यवस्था
लंबी उम्र का पावरबैंक मानी जाती हैं ये सब्जियां, रोज नहीं तो हफ्ते में एक बार जरूर खाएं
ट्रेंडिंग
Viral News in Hindi: एक बेटी ने अपनी आंसर शीट शेयर की है कि उसे मैथ के पेपर में 0 नंबर मिले थे तो उनकी मां का रिएक्शन बेहद खास था.
डीएनए हिंदी: गणित एक ऐसा विषय रहा है जिसने बहुतों को परेशान किया है. अक्सर बच्चों को इस विषय में कमजोर होने या कम नंबर लाने पर डांट पड़ती है. कई बार तो लोग इसी से बुद्धिमानी भी नाप लेते हैं कि बच्चा गणित में कितना तेज है. अब एक ऐसी मां सामने आई है जिसकी बेटी को मैथ के पेपर में 0 नंबर मिले थे. इसके बाद मां ने अपनी बेटी के फीडबैक पेपर पर ऐसी बात लिख दी हर कोई हैरान रह गया. अब यही बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग समझ ही नहीं पा रहे हैं कि मैथ में 0 नंबर लाने के बावजूद मां इतनी शांत कैसे है और उसने अपनी बेटी को डांटा क्यों नहीं?
हाल ही में एक लड़की ने अपनी आंसर शीट ट्विटर पर शेयर की है. इसमें देखा जा सकता है कि जैनब नाम की इस बच्ची को छठी क्लास के मैथ के पेपर में 15 में से 0 नंबर मिले थे. स्कूल की ओर से पेपर पर लिखा गया है कि इस पर पैरेंट्स के साइन करवाकर लाने हैं. आमतौर पर इसके नाम पर बच्चों की हालत खराब हो जाती है और कई बार तो बच्चे फर्जी साइन भी कर डालते हैं.
यह भी पढ़ें: आसमान में बंद हो गई थी बच्ची की सांस, फिर धरती के भगवानों ने कर दिया कमाल
found my grade 6 math notebook and love how precious mother was signing every bad test with an encouraging note for me! pic.twitter.com/AEJc3tUQon
— zainab (Taylor’s version) (@zaibannn) August 25, 2023
लिखने का नतीजा क्या हुआ?
यहां जैनब की मां ने कुछ ऐसा लिखा जिसने सबका दिल जीत लिया. 0 नंबर के ठीक बगल में जैनब की मां ने लिखा, 'डियर, इस रिजल्ट को ओन करना बहुत हिम्मत की बात है.' जैनब ने आगे लिखा है कि उनकी मां के इस रिएक्शन ने उन्हें इतनी हिम्मत दी कि उन्होंने मैथ की पढ़ाई जारी रखी और मेहनत का नतीजा यह रहा कि कुछ सालों में ही मैथ में भी उनके अच्छे नंबर आने लगे. जैनब ने यह भी लिखा कि यह तभी हो सकता है जब आप अपने बच्चे के फेल होने पर उसे प्रताड़ित और शर्मिंदा न करें.
यह भी पढ़ें: Aditya-L1 Mission: आदित्य एल-1 के लॉन्च की तारीख तय, ISRO ने किया ऐलान
लोगों ने इस ट्वीट पर काफी अच्छे और मजेदार रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि आपकी जैसी मां हर किसी को मिलें. एक और यूजर ने जैनब के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि आपकी मां सचमुच हीरा हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.