जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तीसरे दिन भी सुरक्षा बलों का अभियान जारी, एक आतंकवादी ढेर
कौन हैं जापान के दिग्गज बिजनेसमैन Hoshi Takayuki? जिसने शिव भक्ति में छोड़ दिया करोड़ों का कारोबार
'रात की पार्टियों में नहीं जाना, हो सकता है गैंगरेप'... Gujarat Police के Poster पर क्यों मचा बवाल
IAS रिया डाबी के पति IPS मनीष कुमार को मिली नई जिम्मेदारी, इस जगह हुआ ट्रांसफर
कार पर भगवान का नाम या तस्वीर कस्टमाइज करना कितना धर्म सम्मत? जानें इसका कैसा परिणाम मिलेगा
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हाल बेहाल, नोएडा-फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी जलभराव से चरमराई व्यवस्था
ट्रेंडिंग
Viral News: ये मामला बेंगलुरु का है. एक महिला एक हाथ से कार चला रही है, वहीं दूसरे हाथ से लैपटॉप चलाते हुए ऑफिस के कार्य को निपटा रही है. महिला का ये वीडियो सोशल मीडिया मंच पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
Viral Video: बेंगलुरु से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. ये मामला एक महिला से संबंधित है. ये महिला एक हाथ से कार चला रही है, वहीं दूसरे हाथ से लैपटॉप चलाते हुए ऑफिस के कार्य को निपटा रही है. महिला की इस कारस्तानी को सड़क पर चल रहे दूसरे शख्स ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद इसे सोशल मीडिया साइट पर अपलोड कर दिया. सोशल मीडिया पर जाते ही ये वीडियो तेजी के साथ वायरल होने लगा. यूजर्स की ओर से महिला के ऊपर कई सवाल उठाए गए. ट्रैफिक नियम के हवाले से कई बातें कही गईं. पुलिस की ओर से मामले को संज्ञान में लिया गया है. साथ ही पुलिस के द्वारा महिला पर 1000 रुपये का फाइन ठोका गया है.
क्या है पूरा मामला?
ये मामला बेंगलुरु का है. महिला की तरफ से अलग ही तरह से गाड़ी को ड्राइव किया जा रहा था. उसी सड़क पर साथ चल रहे शख्स ने उसकी कार के नंबर प्लेट को रिकॉर्ड करते हुए एक वीडियो शूट कर लिया था. वीडियो जब सोशल मीडिया पुर बड़े पैमाने के साथ वायरल होने लगा फिर पुलिस ने मामले को सज्ञान में लेते हुए, पुलिस की ओर से महिला के विरूद्ध नोटिस निकाला गया. महिला से जब पुलिस ने इस संदर्भ में सवाल किया तो महिला ने हैरान करने वाला जवाब पेश किया. वो कहने लगी कि उसको उस समय लॉग-इन बेहद आवश्यक हो गया था. आगे महिला की ओर से बताया गया कि वो बीटीएम लेआउट में मौजूद एक कंपनी में कार्यरत है. वो कहीं बाहर निकली हुई थी, और घर की ओर वापस जा रही थी. तभी उसका लॉग-इन करने का टाइम हो चला थी. इस वजह से उसने अपना लैपटैप को खोला और उसमें लॉग-इन करने लगी.
"work from home not from car while driving" pic.twitter.com/QhTDoaw83R
— DCP Traffic North, Bengaluru (@DCPTrNorthBCP) February 12, 2025
पुलिस ने महिला को दी नसीहत
महिला ने बताया कि वो लंबे जाम में फंसे होने की वजह से समय पर घर नहीं पहुंच सकी थी. पुलिस उपायुक्त सिरिगौरी डीआर की ओर से से इस मामले को लेकर सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट डाली गई. इस पोस्ट में लिखा गया था कि 'गाड़ी चलाते हुए नहीं घर पर रहकर ऑफिस का काम कीजिए.' इस मामले को लेकर सोशल मीडिया मंचों पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.