धर्म
ऋतु सिंह | Jun 16, 2025, 09:29 AM IST
1.शिव का परम धाम
केदारनाथ को शिव का परम धाम कहा जाता है. यहां हर साल लाखों लोग महादेव के दर्शन के लिए आते है लेकिन तय है कि आपको केदारनाथ से जुड़े कई रहस्य के बारे में पता नहीं होगा, चलिए आपको उन रहस्यों के बारे में बताएं.
2.रेठास तालाब
केदारनाथ मंदिर के पास रेठास नाम का एक तालाब है. तालाब के पास ओम नमः शिवाय का जाप करने पर पानी में बुलबुले उठते हैं. साथ ही इस तालाब का पानी पीने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है.
3.इस कुंड का पानी रहता है गर्म
केदारनाथ की यात्रा के प्रारंभ में गौरी कुंड है. गौरी कुंड का पानी हमेशा गर्म रहता है. यहां स्नान करने के बाद ही केदारनाथ की यात्रा शुरू होती है. मान्यता है कि माता पार्वती ने शिव को पति रूप में पाने के लिए इसी तालाब के पास तपस्या की थी.
4.पूरे साल जलता रहता है दीपक
केदारनाथ मंदिर की कथा के अनुसार भले ही मंदिर 6 महीने बंद रहता है, लेकिन यहां का दीपक उन छह महीनों तक अपने आप जलता रहता है.
5.मंदिर के अंदर से घंटी की आवाज सुनाई देना
केदारनाथ मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों की कथा के अनुसार इस मंदिर के कपाट बंद होने के बाद भी मंदिर के अंदर से घंटी की आवाज सुनाई देती है
6.त्रिकोणाकार शिवलिंग
केदारनाथ मंदिर में जो शिवलिंग है वह त्रिकोणाकार है और ये पहला मंदिर हैं जहां शिवलिंग का आकार बदला हुआ है.
7.केदारनाथ के मुख्य पुजारी
केदारनाथ के मुख्य पुजारी शंकराचार्य के वंशज हैं जो कर्नाटका के विराशोवा समुदाय से जुड़े होते हैं, और केवल इनके ही वंशज यहां के पुजारी बन सकते हैं.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और लोक कथाओं के आधार पर तैयार की गई है. )
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.