'रात की पार्टियों में नहीं जाना, हो सकता है गैंगरेप'... Gujarat Police के Poster पर क्यों मचा बवाल
IAS रिया डाबी के पति IPS मनीष कुमार को मिली नई जिम्मेदारी, इस जगह हुआ ट्रांसफर
कार पर भगवान का नाम या तस्वीर कस्टमाइज करना कितना धर्म सम्मत? जानें इसका कैसा परिणाम मिलेगा
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हाल बेहाल, नोएडा-फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी जलभराव से चरमराई व्यवस्था
लंबी उम्र का पावरबैंक मानी जाती हैं ये सब्जियां, रोज नहीं तो हफ्ते में एक बार जरूर खाएं
ट्रंप का दावा- भारत अब रूस से तेल खरीदना बंद करेगा, जानें भारत सरकार ने क्या दिया जवाब?
धर्म
नितिन शर्मा | Jun 27, 2025, 05:28 PM IST
1.नाम जप के द्वारा
इसी में प्रेमानंद महाराजके भक्त ने उनसे सवाल पूछा कि अगर कोई झूठे आरोप लगाए तो क्या करें. इसका जवाब कैसे दें. इस पर प्रेमानंद जी महाराज ने दिया ये जवाब.प्रेमानंद महाराज ने कहा कि अगर भगवान का नाम जप करके मिथ्या आरोपों को शांत किया जा सकता है. महाराज जी कहते हैं जैसे ही हम पर किसी ने आरोप लगाया है तो हमें तुरंत जांच करनी चाहिए.
2.खुद में करें जांच
प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि सबसे पहले खुद की जांच करना जरूरी है. अगर कोई पर आरोप लगा रहा है तो सबसे पहले भगवान के सामने संबोधन करें, कहें कि मुझे अपने सुधार करना है. वहीं झूठ का पता लगने पर समझ लें कि वह उसकी बुद्धि है और हम उसकी बुद्धि को नहीं बदल सकते.
3.हर मिनट प्रसन्न रहें
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि कोई कुछ भी बोल रहा है बोलने दो, बस संकल्प लें कि मुझे प्रसन्न रहना है. मुझे किसी के कुछ भी बोलने से दुखी नहीं होना है. इससे सुखी रहेंगे. दुखी नहीं रहना है.
4.नहीं करता कोई सपोर्ट
प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि यहां कोई किसी को सपोर्ट नहीं करता है. खासकर जब आप अच्छे मार्ग पर होते हैं. इसलिए गिरो और फिर खुद से उठकर चलो. बिना किसी सपोर्ट के, भगवान आपका साथ देगा.
5.गिराने की कोशिश
प्रेमानंद महाराज जी ने कहा कि धर्म से चलो, दूसरों पर उपकार करो, जिसका उपकार करोगे, वही आपको गिराने की कोशिश करेगा. यह संसार है. यहां बहुत छल, कपट, नाटक ये सब बहुत चलते हैं.