जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
धर्म
ऋतु सिंह | Jun 02, 2025, 09:04 AM IST
1.मेष
मेष राशि पर 29 मार्च 2025 (इस राशि पर साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू हो चुका है.) से साढ़े साती शुरु हुई है और इसकी समाप्ति: 31 मई 2032 को होगी.
2.वृष
वृष राशि पर शनि की साढे़ साती का प्रारंभ: 3 जून, 2027 से होगा और इसका अंत 13 जुलाई, 2034 को होगा.
3.मिथुन
मिथुन राशि पर शनि की साढ़े साती का प्रारंभ: 08 अगस्त 2029 को होगा और समाप्ति: 27 अगस्त 2036 को होगा
4.कर्क
कर्क राशि पर शनि की साढ़े साती का प्रारंभ: 31 मई, 2032 को होगा और इसकी समाप्त: 13 जुलाई, 2039 को होगा.
5.सिंह
सिंह राशि पर शनि की साढ़े साती का प्रारंभ 13 जुलाई, 2034 और समाप्त: 26 सितंबर, 2041 को होगा.
6.कन्या
कन्या राशि पर शनि की साढ़े साती का प्रारंभ 27 अगस्त, 2036 को होगा और समाप्ति: 30 अगस्त, 2044 को होगी.
7.तुला
तुला राशि पर शनि की साढ़े साती 2017 में समाप्त हो गई थी और अगली साढ़ेसाती आने में कई वर्ष लगेंगे.
8.वृश्चिक
वृश्चिक राशि पर शनि की साढ़े साती का प्रारंभ 5 नवंबर 2011 को हुआ था और इसकी समाप्ति 2020 में हुई थी और अब अगली साढ़े साती आने में कई साल लगेंगे.
9.धनु
धनु राशि पर शनि की साढ़े साती का प्रारंभ 2 नवंबर 2014 को हुआ था और ये 17 जनवरी 2023 को समाप्त हुई थी, इस राशि पर वर्तमान में (जून 2025) शनि की ढैय्या (आदिचक) चल रही है, जो 29 मार्च 2025 को शुरू हुई है और 3 जून 2027 तक रहेगी.
10.मकर
मकर राशि पर शनि की साढ़े साती का प्रारंभ 26 जनवरी 2017 को हुआ था जो समाप्त: 29 मार्च 2025 को हुई है.
11.कुंभ
कुंभ राशि पर शनि की साढ़े साती का प्रारंभ 24 जनवरी 2020 से हुआ था और वर्तमान में साढ़ेसाती का अंतिम चरण चल रही है और इसकी समाप्ति 23 फरवरी 2027 को होगा
12.मीन
मीन राशि पर वर्तमान में साढ़ेसाती का आरंभ: 29 अप्रैल 2022 को हुआ था और इसकी समाप्ति 17 अप्रैल 2030 को होगी.वर्तमान में साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रहा है.