जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
धर्म
Abhay Sharma | Jul 26, 2025, 05:13 PM IST
1.राहु-केतु का प्रभाव
अंक ज्योतिष में ऐसे अंकों का जिक्र मिलता है, जो राहु-केतु से सीधे प्रभावित होते हैं. इन लोगों को समझना और उनके साथ रहना मुश्किल हो जाता है, ये समय से आगे की सोच रखते हैं और दूसरों को तब तक नहीं छेड़ते जब तक इनको कोई परेशान न करे.
2.जो मन में आता है करते हैं वही
यही वजह है कि इन लोगों के घर वाले भी इनको समझन नहीं पाते. आमतौर पर अपने पार्टनर के साथ अच्छे संबंध होते हैं लेकिन कुछ मामलों में ये किसी की नहीं सुनते. इनके जो मन में आता है कर के मानते हैं. इन लोगों का वैवाहिक जीवन और प्रेम जीवन बहुत कठिन होता है. इन लोगों के साथ रिश्ता निभाना एक बड़ी चुनौती बन जाता है.
3.इन लोगों के साथ रहना बेहद कठीन
दरअसल, हम बात कर रहे हैं मूलांक 4 के लोगों के बारे में, जिन लोगों की जन्म तारीख 4, 13 या 22 होती है उनका मूलांक 4 होता है. मूलांक 4 का स्वामी राहु है इसलिए मूलांक 4 वाले लोग राहु के प्रभाव में होते हैं. ये लोग राजनीति, नेतृत्व, व्यापार में बहुत अच्छे होते हैं. इन्हें अचानक बहुत प्रसिद्धि मिलती है.
4.इमोशनल और घर-परिवार को महत्व देने वाले
हालांकि ये इमोशनल और घर-परिवार को महत्व देने वाले होते हैं लेकिन अगर इनका पार्टनर सही न हो या इनको समझने वाला न हो तो रिश्ता कई बार खराब हो जाता है. ये दूसरों की मदद करने वाले होते हैं. हालांकि इनके साथ रिश्ते निभाना बहुत मुश्किल होता है, ये अच्छे रिश्तों को भी बर्बाद कर देते हैं.
5.किसी के साथ नहीं बनती
हालांकि ये बहुत जल्दी बुरी आदतों का शिकार भी हो जाते हैं. ये नशे, जुए आदि की लत में पड़कर आसानी से अपना सब कुछ खो देते हैं. ये लोग बहुत जल्दी क्रोधित हो जाते हैं और खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाते हैं. साथ ही ये बहुत दबंग भी होते हैं. इनके एक से अधिक रिश्ते होते हैं, पर किसी के साथ इनकी नहीं बनती. इनका बार-बार ब्रेकअप होना, तलाक होना आम बात है.
6.प्यार में असफल होते हैं इस तारीख को जन्मे लोग
इसके अलावा जिनकी जन्मतिथि 7, 16 या 25 है, उनका मूलांक 7 होता है. मूलांक 7 का स्वामी केतु है. मूलांक 7 वाले लोग ईमानदार और धर्म-अध्यात्म में रुचि रखने वाले होते हैं. ये अपने जीवनसाथी के प्रति ईमानदार होते हैं और रोमांटिक भी होते हैं, लेकिन प्रेम इनके भाग्य में नहीं होता. आमतौर पर ये प्रेम में असफल होते हैं.
7.तालमेल बिठाना मुश्किल
इनके लिए अपने जीवनसाथी को समझना और उनके साथ तालमेल बिठाना बहुत मुश्किल होता है. इसलिए इनका प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं रहता. आश्चर्यजनक बात यह है कि अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 4 और मूलांक 7 वाले लोग एक दूसरे के लिए अच्छे साथी बनते हैं.
8.Disclaimer:
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और अंग गणनाओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टी नहीं करता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.