जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
धर्म
सुमित तिवारी | Jun 04, 2025, 02:19 PM IST
1.विशाल मेले का आयोजन
खीर भवानी में हर साल एक विशाल मेले का आयोजन किया जाता है ये मेला 2 जून 2025 से शुरू हो चुका है. इस आयोजन के दौरान यहां पर हजारों लोग पहुंचते हैं.
2.क्या है मान्यता
यहां स्थित कुंड के बारे में मान्यता है कि इस कुंड का पानी आगे आने वाली किसी भी आपदा के बारे में पहले ही बता देता है. जैसे ही कोई बड़ा संकट आने वाला होता है वैसे ही इस कुंड का पानी बदलने लगता है.
3.खीर या दूध की मिठाई
यहां पर भक्त माता को खीर या दूंध से बनी मिठाई चंढ़ाते हैं जो कि माता को बहुत पंसद है. यह वजह है कि इस मंदिर को खीर भवानी मंदिर के नाम से जाना जाने लगा.
4.दुर्गा का अवतार
माता खीर भवानी मां दुर्गा का ही अवतार मानी जाती है. यहां स्थित चमत्कारी कुंड का रंग इस साल हरा हो गया है. वहीं बताते है कि 2024 में इस कुंड का रंग लाल हो गया था.
5.कश्मीर पर संकट
धार्मिक मान्यता ये है कि जब-जब कश्मीर पर संकट आता है. इस कुंड का रंग बदल जाता है और उस संकट से पहले ही उसके बारे में बता देता हैं.