Twitter
Advertisement

IND vs ENG 5th Test Day 3 Highlights: जायसवाल का शतक, फिर वॉशिंगटन का तूफान; भारत ने दिया 374 रन का टारगेट

वोटर आईडी कार्ड मामले में बुरी तरह फंसते दिख रहे हैं तेजस्वी यादव, इन वजहों से बढ़ सकती हैं RJD नेता की मुश्किलें

जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट

Saina Nehwal: तलाक के महज 19 दिन बाद फिर एक हुए साइना नेहवाल और उनके पती, सोशल मीडिया पोस्ट से मचा हड़कंप

न डेस्क, न मीटिंग, ये 'महाराज' सिर्फ किचन से कर रहा है घंटों में लाखों की कमाई, वायरल पोस्ट ने उड़ाए लोगों के होश

Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल

अलविदा कहते हुए निभाया दोस्ती का वादा, वजह जान हो गया हर कोई भावुक अंतिम यात्रा में डांस का Video Viral

वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी, फेसबुक पोस्ट से मचा बवाल

नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल

अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए

Shubhanshu Shukla की वापसी की तय हो गई तारीख, जानिए किस दिन लौटेंगे धरती पर

Shubhanshu Shukla Space Mission Updates: भारतीय वायुसेना के पायलट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शु्क्ला Axiom-4 मिशन के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में 14 दिन के लिए पहुंचे हुए हैं. वे 1984 में विंग कमांडर राकेश शर्मा के उड़ान भरने के बाद अंतरिक्ष में पहुंचने वाले महज दूसरे भारतीय हैं.

Latest News
Shubhanshu Shukla की वापसी की तय हो गई तारीख, जानिए किस दिन लौटेंगे धरती पर

Shubhanshu Shukla और उनके साथी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर कई तरह के प्रयोग कर रहे हैं. (फोटो- X)

Shubhanshu Shukla Space Mission Updates: अंतरिक्ष में जाने वाले भारत के महज दूसरे एस्ट्रोनॉट बने शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) के लौटने की राह पूरा देश देख रहा है. भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के पायलट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इस समय इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station) में हैं, जहां पहुंचने वाले वे पहले भारतीय बने हैं. उनसे पहले अंतरिक्ष में पहुंचने वाले इकलौते भारतीय विंग कमांडर राकेश शर्मा (Wing Commander Rakesh Sharma) थे, जिन्होंने 1984 में रूस (तत्कालीन सोवियत संघ) के अंतरिक्ष यान से उड़ान भरी थी. कैप्टन शुभांशु और उनके साथियों को ISS पर Axiom-4 Mission के तहत 14 दिन तक रहना था. उनकी यह मियाद पूरी होने वाली है. इस मिशन में Axiom Space की मदद कर रही अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने बता दिया है कि कैप्टन शुभांशु और उनके तीन अन्य साथी किस दिन पृथ्वी पर वापस लौटने की शुरुआत करेंगे. 

14 जुलाई को शुरू करेंगे वापसी का सफर
NASA ने शुक्रवार को घोषणा की है कि शुभांशु और उनके साथियों की वापसी की यात्रा 14 जुलाई को शुरू हो जाएगी. नासा कॉमर्शियल क्रू प्रोग्रमाम के मैनेजर स्टीव स्टिच ने कहा,'हम स्टेशन प्रोग्राम पर काम कर रहे हैं. एक्सिओम-4 की प्रगति को सावधानी से देख रहे हैं. मेरे ख्याल से हमें मिशन को अनडॉक करने की जरूरत है और इसके लिए मौजूदा टारगेट 14 जुलाई का है.' 

यह भी पढ़ें- Shubhanshu Shukla 28 घंटे बाद ISS पर कदम रखने वाले पहले भारतीय बने, जानिए ISRO ने कितना पैसा दिया इसके लिए

भारत के मिशन आकाश गंगा के लिए गए हैं शुभांशु
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला एक्सिओम स्पेस के इस प्राइवेट मिशन एक्सिओम-4 पर भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO ने भेजे हैं. इस मिशन पर उनके जाने का मकसद भारत के गगनयान मिशन के लिए अनुभव जुटाना है, जिसमें भारत पहली बार अपने दम पर इंसान को अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी कर रहा है. इसके चलते इसरो ने एक्सिओम-4 मिशन को Mission Akash Ganga नाम दिया है.

कैलिफोर्निया के तट पर होगी शुभांशु की लैंडिंग
नासा ने बताया कि ISS से अनडॉक होने के कुछ घंटे बाद एक्सिओम-4 मिशन क्रू में शामिल शुभांशु शुक्ला और उनके साथी कैलिफोर्निया के तट पर प्रशांत महासागर में उतरेंगे. उनकी वापसी उसी कैप्सूल से होने की संभावना है, जिससे भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी ISS पर आज तक के सबसे लंबे समय तक रहने के बाद सुरक्षित वापस लौटे थे.

यह भी पढ़ें- Shubhanshu Shukla Networth: भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला हैं इतने करोड़ के मालिक, नेटवर्थ जान चौक जाएंगे आप

स्पेस स्टेशन पर भारतीय वैज्ञानिकों के लिए प्रयोग कर रहे शुभांशु
शुभांशु शुक्ला अपने साथ इसरो और DRDO के वैज्ञानिकों के कुछ प्रयोग लेकर गए थे, जो भारत के आगामी स्पेश मिशन से जुड़े हुए हैं. इनमें अंतरिक्ष में खास तरह की खेती करने का भी प्रयोग है. उन्होंने एक्सिओम स्पेस के चीफ साइंटिस्ट डॉ. लूसी लो के साथ ISS से बातचीत की थी. इस बातचीत में उन्होंने स्पेस स्टेशन पर भारतीय वैज्ञानिकों के प्रयोग लेकर जाने पर गर्व महसूस होने की बात कही थी. 

शुभांशु का परिवार कर रहा है वापसी का इंतजार
शुभांशु शुक्ला उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले हैं, जहां उनके माता-पिता अपने बेटे की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शुभांशु की माता आशा शुक्ला ने ANI से कहा,'हम बेहद उत्साहित हैं. हम उस पल को लेकर रोमांचित हैं, जब हमारा बच्चा हमारे पास आएगा और हम उससे मुलाकात करेंगे. हम भगवान से उसकी सकुशल वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और उसका स्वागत बैंड-बाजे से करेंगे.' 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement