जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
लाइफस्टाइल
Abhay Sharma | May 24, 2025, 01:43 PM IST
1.आगरा
देश में सबसे पापुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन आगरा है, यहां सबसे ज्यादा लोग ताजमहल देखने आते हैं. इसके अलावा यहां आप अगरा का किला, अकबर का मकबरा, राम बाग और नजदीक ही फतेहपुर सीकरी घूमने जा सकते हैं.
2.कश्मीर
कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहते हैं और यह भारत के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में शामिल है. यहां की झील, बगीचे और हरियाली अनोखा एहसास कराती हैं और बुलमर्ग, श्रीनगर, सोनमर्ग और शंकराचार्य मंदिर प्रमुख आकर्षण के केंद्र हैं.
3.गोवा
तीसरे स्थान पर गोवा है, युवा जोड़ों के लिए इस मौसम में गोवा से बेहतर जगह शायद ही कोई जगह हो सकती है. यहां जैसी मौज-मस्ती आपको कहीं नहीं मिलेगी. क्रिस्मस और न्यू ईयर के मौके पर गोवा की खूबसूरती में चार चांद लग जाता है.
4.कन्याकुमारी
कन्याकुमार भी एक शानदार जगह है, यहां अरब सागर, बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर की धाराएं एक दूसरे से मिलती हैं. इसके अलावा यहां का सूर्य अस्त अपने आप में एक अनोखा एहसास लेकर आता है.
5.जयपुर
जयपुर अपनी समृद्धि सांस्कृतिक विरासत के लिए विख्यात है और यहां का हवा महल टूरिस्ट के आकर्षण का केंद्र है. साथ ही आप उदयपुर की यात्रा भी कर सकते हैं, जहां की झील दुनिया भर में फेमस हैं.