जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
लाइफस्टाइल
Abhay Sharma | Jun 29, 2025, 12:22 PM IST
1.सबसे पहले करें ये काम
सबसे पहले घर के फर्नीचर को नमी से दूर करें, खिड़कियों, बालकनी या बाथरूम के दरवाजों के पास रखे फर्नीचर को हटा दें. इसके अलावा कोशिश करें कि बारिश के मौसम में खिड़कियों को बंद रखें या आप चाहें तो मोटे पर्दे लगा सकते हैं.
2.नेफ्थलीन बॉल्स
यह कपड़ाें को सेफ रखने के साथ फर्नीचर को दीमक लगने से बचाते हैं, ऐसे में नेफ्थलीन बॉल्स को अपनी अलमारी, दराज और दूसरे फर्नीचर्स के अंदर जरूर रखें. इससे नमी को रोका जा सकता है और फर्नीचर सेफ रहता है.
3.पॉलिश कराएं
लकड़ी के फर्नीचर को खास केयर की जरूरत होती है और इसलिए आपको समय-समय पर इनकी पॉलिश कराते रहना चाहिए. इससे फर्नीचर लंबे समय तक नए नजर आते हैं और मानसून के दौरान नमी और दीमक से इन्हें बचाने में मदद मिलती है.
4.नीम के पत्ते
अलमारी या लकड़ी के कैबिनेट में सूखी नीम की पत्तियां भी रख सकते हैं, ये पत्तियां नमी को सोखने में मदद करेंगी औ फंगस लगने और कीड़ों से भी इन्हें बचाया जा सकता है. इसके अलावा कपूर के कुछ टुकड़े भी इसमें डाल सकते हैं. इससे इनमें बदबू भी नहीं आएगी.
5.एंटी-टर्माइट स्प्रे
फर्नीचर पर एंटी-टर्माइट स्प्रे का छिड़काव करें, इससे दीमक लगने का खतरा कम हो जाता है और फर्नीचर भी सुरक्षित रहेगा. आप इसका इस्तेमाल उस जगह पर करें जहां दीमक होने की संभावना ज्यादा होती है.