'रात की पार्टियों में नहीं जाना, हो सकता है गैंगरेप'... Gujarat Police के Poster पर क्यों मचा बवाल
IAS रिया डाबी के पति IPS मनीष कुमार को मिली नई जिम्मेदारी, इस जगह हुआ ट्रांसफर
कार पर भगवान का नाम या तस्वीर कस्टमाइज करना कितना धर्म सम्मत? जानें इसका कैसा परिणाम मिलेगा
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हाल बेहाल, नोएडा-फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी जलभराव से चरमराई व्यवस्था
लंबी उम्र का पावरबैंक मानी जाती हैं ये सब्जियां, रोज नहीं तो हफ्ते में एक बार जरूर खाएं
ट्रंप का दावा- भारत अब रूस से तेल खरीदना बंद करेगा, जानें भारत सरकार ने क्या दिया जवाब?
लाइफस्टाइल
आदित्य कटारिया | Jun 18, 2025, 04:33 PM IST
1.कूलर में बर्फ डालें
कमरे में उमस को दूर करने के लिए आप कूलर में बर्फ डाल सकते हैं. ठंडी बर्फ डालने से बाहर आने वाली हवा ठंडी हो जाती है और कमरे में उमस दूर हो जाती है.
2.एग्जॉस्ट फैन लगाएं
कमरे से उसम हटाने के लिए आप एग्जॉस्ट फैन का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह कमरे से उसम को हटाता है और हवा के फ्लो को बेहतर करने में मदद करता है.
3.खिड़कियां-दरवाजे खोल दें
अगर कमरे में ज्यादा उमस हो गई है तो तुरंत खिड़कियां और दरवाजे खोल दें. इससे उमस भरी हवा को बाहर निकाल जाएगी और ताजी हवा अंदर आएगी.
4.नमक या सिलिका जेल
नमक और सिलिका जेल भी कमरे से उमस हटाने में मदद कर सकते हैं. कमरे में या कूलर के पास नमक से भरा कटोरा रखें या कमरे में सिलिका जेल पैक रखें.
5.हल्के कपड़े पहनें
कमरे में नमी से बचने के लिए आप ढीले या हल्के कपड़े पहन सकते हैं. ये कपड़े पसीने को सोख लेते हैं और हवा को शरीर तक पहुंचने देते हैं.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.