जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तीसरे दिन भी सुरक्षा बलों का अभियान जारी, एक आतंकवादी ढेर
कौन हैं जापान के दिग्गज बिजनेसमैन Hoshi Takayuki? जिसने शिव भक्ति में छोड़ दिया करोड़ों का कारोबार
'रात की पार्टियों में नहीं जाना, हो सकता है गैंगरेप'... Gujarat Police के Poster पर क्यों मचा बवाल
IAS रिया डाबी के पति IPS मनीष कुमार को मिली नई जिम्मेदारी, इस जगह हुआ ट्रांसफर
कार पर भगवान का नाम या तस्वीर कस्टमाइज करना कितना धर्म सम्मत? जानें इसका कैसा परिणाम मिलेगा
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हाल बेहाल, नोएडा-फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी जलभराव से चरमराई व्यवस्था
राज्य
Jharkhand: शिवपाल सिंह बीते 3 साल से गोड्डा में तैनात रहे. उनके और नूतन तिवारी के बीच प्यार कब हुआ, इसका पता साथी वकीलों को भी नहीं चला. नूतन तिवारी वकील होने के साथ-साथ बीजेपी संगठन से भी जुड़ी हैं.
डीएनए हिंदी: झारखंड (Jharkhand) के गोड्डा (Godda) में एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है. इस प्रेम कहानी के किरदार कोई आम आदमी नहीं हैं. एक तरफ वकील हैं तो दूसरी तरफ जज हैं. दोनों ने शादी रचा ली है. जज की उम्र 59 साल है, जबकि महिला वकील की उम्र 50 साल है. जज अगले साल रिटायर होने वाले हैं. रिटायरमेंट से पहले वह दांपत्य जीवन में बंध गए हैं.
जज कोई और नहीं बल्कि शिवपाल सिंह हैं, जिन्होंने चारा घोटाले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को सजा सुनाई थी. शिवपाल सिंह के बारे में लोग कहते हैं कि वह बेहद गुस्सैल माने जाते हैं.उन्हें वकील नूतन तिवारी से प्यार हो गया था. नूतन झारखंड में बीजेपी की जानी-मानी नेता हैं.
उत्तर प्रदेश की जेलों में 'HIV विस्फोट', बाराबंकी में मिले एड्स के 26 मरीज!
परिवार की रजामंदी से रचाई शादी
जज शिवपाल सिंह की पत्नी का करीब दो दशक पहले निधन हो गया था. कुछ समय पहले नूतन तिवारी के पति का भी निधन हो गया था. दोनों ने अपने परिवारों की सहमति से शादी की. शिवपाल सिंह के दो बेटे हैं, जबकि नूतन तिवारी का एक बेटा भी है. इस शादी में गोड्डा के एक वकील ने शिरकत की थी.
'इश्कबाज' टीचर को बीच सड़क पर बनाया मुर्गा, कान पकड़कर करवाया उठक-बैठक, वीडियो वायरल
वकीलों को भी भनक नहीं लगी, कब दे बैठे साथी को दिल
शिवपाल सिंह गोड्डा में करीब 3 साल से जज हैं लेकिन उनके और नूतन तिवारी के बीच प्यार कब हुआ, इसकी भनक किसी को नहीं लगी. नूतन तिवारी झारखंड की जानी-मानी वकील हैं और बीजेपी के चर्चित नेताओं में शुमार हैं. पति की मौत के बाद वह प्रैक्टिस के लिए गोड्डा आ गई थीं. बीजेपी नेता के तौर पर सामाजिक कार्यक्रमों में वह बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं. महिलाओं के बीच वे बेहद चर्चित हैं. महिला अधिकारों पर वह जागरूकता कैंपेन भी चलाती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.