जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
भारत
इंदौर के व्यापारी राजा और उनकी पत्नी सोनम अपने हनीमून के लिए मेघालय गए थे. जहां तीन दिन बाद ही कपल रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया. बाद में एक खाई के पास राजा का शव बरामद हुआ जिसने तमाम सवाल खड़े कर दिए हैं.
मेघालय में पत्नी संग हनीमून मनाने गए इंदौर के राजा रघुवंशी की मौत के मामले ने सुर्खियों का बाजार गर्म किया हुआ है. घटना के बाद से ही ऐसे तमाम खुलासे हो चुके हैं. जिन्हें देखते हुए स्वतः इस बात की पुष्टि हो जाती है कि मामला बिलकुल भी वैसा नहीं है, जैसा इसे दिखाने का प्रयास हो रहा है. घटना का फिर एक वीडियो सामने आया है जो उस खाई का है जहां से राजा का शव बरामद हुआ था.
वीडियो को देखें तो मिलता है कि खाई में उतरने का कोई रास्ता नहीं है. साथ ही वहां एक 4 फ़ीट ऊंची रेलिंग भी है जो ये बताने के लिए काफी है कि दाल में कुछ काला नहीं, बल्कि इस मामले के अंतर्गत पूरी की पूरी दाल ही काली है.
किसी मिस्ट्री की तरह देखा जा रहा राजा रघुवंशी की मौत का मामला इस लिए भी अपने आप में सवाल खड़े करता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि जिस खाई से उसकी लाश बरामद हुई है, वहां उतरने का कोई रास्ता नहीं है. साथ ही मौका ए वारदात पर 4 फ़ीट की रेलिंग को देखते हुए कहा भी यही जा रहा है कि पहले हत्या हुई फिर शव को वहां लेकर फेंका गया.
A newly married couple from Madhya Pradesh's Indore, Raja and Sonam Raghuvanshi went to Sohra, #Meghalaya on a trip.
— SK Chakraborty (@sanjoychakra) June 7, 2025
But unfortunately both of them vanished. Raja Raghuvanshi’s body and the scooter were found in a ditch on Monday.
Police managed to locate the body with… pic.twitter.com/8qVuGXa9u6
कौन था राजा रघुवंशी? क्या हुआ उसके साथ
ध्यन रहे कि इंदौर के व्यापारी राजा और उनकी पत्नी सोनम अपने हनीमून के लिए मेघालय गए थे. जहां तीन दिन बाद ही कपल रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया. बाद में राजा के परिजन मेघालय पहुंचे और उन्होंने पुलिस की मदद ली. पुलिस ने भी मामले में गंभीरता दिखाई और शव खोजने में कामयाबी हासिल की. राजा के शव की पहचान उसके हाथ में बने टैटू के आधार पर हुई.
शिलांग के इसी जगह से मिली थी राजा की लाश#RajRaghuvanshi #MissingIndoreCouple pic.twitter.com/tVBRpOtiGG
— News18 MadhyaPradesh (@News18MP) June 6, 2025
राजा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आई है जिसमें खुलासा हुआ है कि उसपर बार बार कुल्हाड़ी से वार किया गया.
हत्या क्यों हुई इसका खुलासा हो ही जाएगा इस बीच एक स्थानीय गाइड ने दावा किया है कि राजा और सोनम रघुवंशी के साथ तीन अज्ञात पुरुष भी देखे गए थे. चूंकि सोनम अब भी गायब है इसलिए पुलिस मामले की जांच में जुटी है वहीं राजा के भाई ने मामले के मद्देनजर CBI जांच की मांग की है.
The body of Raja Raghuvanshi has been found among the newly married couple. He has been murdered. His wife is still missing. It is requested to the respected Prime Minister that a CBI inquiry be conducted into this matter.https://t.co/OzUPAMANWl
— Dr Anilraj Akhand (@anilraj_dr) June 4, 2025
कुल मिलकर जैसा ये मामला है, इसे देखते हुए इतना तो साफ़ है कि जैसे जैसे दिन आगे बढ़ेंगे इस मामले के अंतर्गत ऐसा बहुत कुछ निकलेगा जो चौंकाने वाला होगा.