भारत
Vande Bharat Trains: देश में अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या 50 से ज्यादा हो गई है. नई ट्रेन 45 राष्ट्रीय रेल मार्गों को कवर करेंगी.
Vande Bharat Trains: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (12 मार्च) को देश के रेलवे सिस्टम को आधुनिक करने की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया है. पीएम मोदी ने एकसाथ 10 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई हैं. ये नई ट्रेन देशभर में 45 राष्ट्रीय रेल मार्ग कवर करेंगी, जिससे आम जनता को बेहद लाभ होने जा रहा है. अभी तक भारतीय रेलवे आधुनिक सुविधाओं से लैस 41 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन कर रहा था, जो 24 राज्यों और 256 जिलों को आपस में जोड़ रही हैं. अब इन ट्रेनों की संख्या 50 के पार पहुंच गई है.
ये हैं 10 नई वंदे भारत ट्रेनों के रूट
चार वंदे भारत ट्रेन के एक्सटेंशन रूट को भी हरी झंडी
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को चार पहले से चल रहीं वंदे भारत ट्रेनों के रूट का एक्सटेंशन भी चालू किया है. अब ये ट्रेन अभी जिस स्टेशन तक चल रही थीं, अब उससे भी आगे तक चलती दिखाई देंगी. इन ट्रेनों के एक्सटेंशन रूट निम्न हैं-
देश में अब छह रूट पर दो वंदे भारत ट्रेन
देश में अब छह रूट पर दो वंदे भारत ट्रेनों को संचालन भी शुरू हो गया है. ये दोनों ट्रेन अपने दोनों तरफ के स्टेशनों से एकसाथ रवाना होती हैं यानी कोई ट्रेन दिल्ली से मुंबई के बीच चल रही है तो एक ही समय में एक ट्रेन मुंबई से दिल्ली के लिए चलेगी और ठीक उसी समय दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना होगी. इन छह रूट में दिल्ली-कटरा, दिल्ली-वाराणसी, मुंबई-अहमदाबाद, मैसूरु-चेन्नई, कासरगौड़-तिरुवनंतपुरम के साथ अब विशाखापट्टनम-सिकंदराबाद भी शामिल हो गई है. सबसे पहले 3 मार्च को मुंबई-अहमदाबाद रूट पर इस व्यवस्था की शुरुआत की गई थी.
सबसे ज्यादा वंदे भारत ट्रेन राजधानी के लिए
देश में अब सबसे ज्यादा वंदे भारत ट्रेन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को बाकी राज्यों से जोड़ने के लिए चल रही हैं. दिल्ली से चलने वाली और यहां खत्म होने वाली वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 10 हो गई है. ये ट्रेन दिल्ली को देहरादून, अंब अंदुरा, भोपाल, अयोध्या, अमृतसर और अब खजुराहो से भी जोड़ रही हैं. दिल्ली के बाद मुंबई के लिए 6 ट्रेन चल रही हैं, जिनमें अहमदाबाद और गांधीनगर से चलने वाली नई सेवाएं भी शामिल हैं. चेन्नई के लिए 5 और मैसूरू के लिए 2 वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.