'रात की पार्टियों में नहीं जाना, हो सकता है गैंगरेप'... Gujarat Police के Poster पर क्यों मचा बवाल
IAS रिया डाबी के पति IPS मनीष कुमार को मिली नई जिम्मेदारी, इस जगह हुआ ट्रांसफर
कार पर भगवान का नाम या तस्वीर कस्टमाइज करना कितना धर्म सम्मत? जानें इसका कैसा परिणाम मिलेगा
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हाल बेहाल, नोएडा-फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी जलभराव से चरमराई व्यवस्था
लंबी उम्र का पावरबैंक मानी जाती हैं ये सब्जियां, रोज नहीं तो हफ्ते में एक बार जरूर खाएं
ट्रंप का दावा- भारत अब रूस से तेल खरीदना बंद करेगा, जानें भारत सरकार ने क्या दिया जवाब?
भारत
Hindi Language Row: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने इस फैसले को केंद्र सरकार की भाषा नीति के अनुरूप बताया है. अब राज्य के प्राइमरी स्कूलों में त्रिभाषा सूत्र के तहत मराठी और अंग्रेजी के साथ ही हिंदी भाषा भी पढ़ाई जाएगी.
Hindi Language Row: एकतरफ हिंदी भाषा को जबरन थोपने का दावा करते हुए तमिलनाडु की एमके स्टालिन (MK Stalin) सरकार केंद्र की त्रिभाषा नीति का विरोध कर रही है. दूसरी तरफ महाराष्ट्र में राज्य सरकार ने हिंदी को मराठी व इंग्लिश मीडियम स्कूलों के प्राइमरी सेक्शन में तीसरी भाषा के तौर पर पढ़ाना अनिवार्य कर दिया है. राज्य की भाजपा सरकार के इस कदम पर विपक्षी दल कांग्रेस और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने आपत्ति जताई है. हालांकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इन आपत्तियों को दरकिनार करते हुए अपने फैसले को केंद्र सरकार की भाषा नीति के अनुरूप बताया है. बता दें कि महाराष्ट्र में यह फैसला उन घटनाओं के बीच आया है, जब मराठी के बजाय हिंदी या अंग्रेजी बोलने पर बैंकों में, निजी कंपनियों के पब्लिक डीलिंग वाले ऑफिसों में लोगों ने हंगामा किया है. कई जगह एमएनएस कार्यकर्ताओं ने भी इसे लेकर हंगामा और तोड़फोड़ की है. अब विपक्षी दलों के राज्य सरकार के फैसले का विरोध शुरू करने के बाद यह सवाल उठना शुरू हो गया है कि क्या महाराष्ट्र में भी तमिलनाडु जैसा भाषा युद्ध देखने को मिलने जा रहा है.
राज ठाकरे ने सोशल मीडिया पर दे दी चेतावनी
महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले को लेकर राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में उन्होंने राज्य सरकार के फैसले के साथ ही केंद्र सरकार की त्रिभाषा नीति की भी आलोचना की है. 'मराठी फर्स्ट' नीति को लागू करने की मांग कर रही एमएनएस के मुखिया राज ठाकरे ने कहा,'आपको जो भी त्रिभाषा फॉर्मूला है, उसे सरकारी कामकाज तक रखिए, शिक्षा में मत लाइए. (हम) केंद्र सरकार के सबकुछ 'हिंदी-फाई' करने के मौजूदा प्रयासों को (महाराष्ट्र) राज्य में सफल नहीं होने देंगे. हम हिंदू हैं, लेकिन हिंदी नहीं. यदि आप महाराष्ट्र को हिंदी के रंग में रंगने की कोशिश करेंगे तो महाराष्ट्र में संघर्ष होना तय है. अगर आप यह सब देखेंगे तो आपको लगेगा कि सरकार जानबूझकर यह संघर्ष पैदा कर रही है. क्या यह सब आगामी चुनावों में मराठी और गैर-मराठी के बीच टकराव पैदा करने और उसका फायदा उठाने की कोशिश है?' राज ठाकरे इससे पहले भी दक्षिण भारतीय राज्यों के हिंदी विरोध का उदाहरण देते हुए महाराष्ट्र से उनके नक्शे कदम पर चलने की अपील कर चुके हैं.
कांग्रेस ने भी कही है ये बात
कांग्रेस विधायक दल के नेता विजय वाडेट्टिवर ने भी राज्य सरकार से यह नोटिफिकेशन तत्काल वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा,'महाराष्ट्र की मातृभाषा हिंदी है, लेकिन मराठी और अंग्रेजी का उपयोग शिक्षा और प्रशासन में होता है. ऐसे हालात में जबरन हिंदी को तीसरी भाषा के तौर पर थोपना अन्याय है और मराठी भाषी लोगों की पहचान पर आघात है.'
सीएम फडणवीस ने कही फैसले को लेकर यह बात
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी सरकार के फैसले का बचाव किया है और केंद्र की भाषा नीति की तारीफ की है. उन्होंने कहा,'यदि कोई अंग्रेजी सीखना चाहता है तो वह अंग्रेजी सीख सकता है. यदि कोई अन्य कोई भाषा सीखना चाहता है तो किसी पर भी अन्य भाषा सीखने को लेकर प्रतिबंध नहीं है. हर किसी को मराठी आनी चाहिए. साथ ही देश की अन्य भाषा की भी जानकारी होनी चाहिए. केंद्र सरकार इस बारे में सोच रही है. केंद्र सरकार का सोचना है कि हमारे देश में आपसी बातचीत के लिए एक भाषा होनी चाहिए. इसके लिए ही प्रयास चल रहे हैं.' राज्य के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने भी कहा,'मराठी हमारी प्राथमिक भाषा है, लेकिन हिंदी का भी राष्ट्रभाषा की तरह सम्मान होना चाहिए. महाराष्ट्र में हम मराठी स्वाभाविक रूप से बोलते हैं, लेकिन हिंदी भी शिक्षा का हिस्सा होनी चाहिए.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.