जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
भारत
Rajasthan News: राजस्थान के डींग में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कासिम मौलवी है. जैसलमेर से गिरफ्तार कांग्रेस नेता का पूर्व पीए शकूर सरकारी कर्मचारी है. महाराष्ट्र के ठाणे में गिरफ्तार मैकेनिकल इंजीनियर Honey Trap का शिकार हुआ है. हिमाचल प्रदेश में भी एक युवक पाकिस्तान के लिए ज
Rajasthan News: सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान के जासूसी नेटवर्क में बड़ी सेंध लगाई है. राजस्थान से हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र तक कार्रवाई करते हुए कई ऐसे लोगों को दबोचा गया है, जो पाकिस्तान के लिए संवेदनशील जानकारियां जुटाकर भेज रहे थे. राजस्थान के जैसलमेर में दो दिन पहले गिरफ्तार सरकारी कर्मचारी शकूर खान तो कांग्रेस के एक पूर्व मंत्री का निजी सहायक भी रह चुका है. राजस्थान के ही मेवात क्षेत्र में आने वाले डींग से एक मौलवी कासिम को गिरफ्तार किया गया है, जो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से ट्रेनिंग लेने के बाद जासूसी कर रहा था. महाराष्ट्र के ठाणे शहर में भारतीय युद्धपोतों के आवागमन की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेजने वाले मैकेनिकल इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है, जिसे हनी ट्रैप में फंसाने के बाद उससे यह काम लिया जा रहा था. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक युवक को पाकिस्तान के लिए जानकारी जुटाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है.
बुआ से मिलने के बहाने पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेकर आया कासिम
राजस्थान के भरतपुर जिले से मौलवी कासिम को गिरफ्तार किया गया है. डींग जिले के गंगोरा गांव निवासी मौलवी कासिम का भाई भी ISI का एजेंट है. इस कारण उसका परिवार खुफिया एजेंसियों की निगरानी में था. कासिम पिछले साल बुआ से मिलने के बहाने दो बार पाकिस्तान गया था. एक बार वह पिछले साल एक महीने पाकिस्तान रहा था, जबकि इस साल भी वह वहां जाकर कुल 90 दिन की ट्रेनिंग ISI से ले चुका है. कासिम को 23 मई को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया था और पूछताछ करने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सौंप दिया था. ISI ने उसे सैन्य ठिकानों की फोटो लेकर भेजने और वहां की गतिविधियों की खबर देने की ट्रेनिंग दी थी. साथ ही भारत में लोगों को रेडिकलाइज कर सरकार के खिलाफ भड़काने की भी उसे ट्रेनिंग दी गई थी. दिल्ली में रह चुके कासिम के बारे में खुफिया एजेंसियों को पिछले साल सितंबर में जानकारी मिली थी, जब पाकिस्तान में संपर्क करने वाले मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही थी.
जैसलमेर में सीमा पर सेना की गतिविधि नोट करता था शकूर
जैसलमेर में दो दिन पहले सुरक्षा एजेंसियों ने रोजगार विभाग में तैनात शकूर खान को हिरासत में लिया था. शकूर कांग्रेस के पूर्व मंत्री साले मोहम्मद का निजी सचिव रह चुका है. शकूर जैसलमेर से सटी पाकिस्तानी सीमा पर भारतीय सेना और बीएसएफ की गतिविधियों की निगरानी करता था और यह जानकारी व्हाट्सएप के जरिये पाकिस्तान में ISI के अफसरों को भेजता था. उसकी जानकारी मिलने के बाद से ही उस पर नजर रखी जा रही थी और सबूत मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. शकूर से अब जयपुर में पूछताछ चल रही है. इससे पहले इसी महीने जैसलमेर से एक और आईएसआई एजेंट पठान खान को भी गिरफ्तार किया गया था. माना जा रहा है कि उससे पूछताछ में ही शकूर का नाम सामने आया था और इसके बाद ही शकूर की निगरानी शुरू की गई थी.
फेसबुक पर हनी ट्रैप में फंसा था ठाणे का इंजीनियर
महाराष्ट्र के ठाणे में भी 27 वर्षीय मैकेनिकल इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है. ठाणे के कलवा इलाके निवासी रविंद्र मुरलीधर वर्मा को महाराष्ट्र ATS ने पाकिस्तानी महिला जासूस को इंडियन नेवी (Indian Navy) के वॉरशिप की डिफेक्ट लिस्ट से जुड़ी संवेदनशील जानकारी शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. रविंद्र की नवंबर, 2024 में फेसबुक पर इस महिला एजेंट से मुलाकात हुई थी. महिला एजेंट ने उसे हनी ट्रैप में फंसाया और इसके बाद उसने मई 2025 तक व्हाट्सऐप पर कई बार वॉरशिप की डिफेक्ट लिस्ट से जुड़ी गोपनीय जानकारियां उसे भेजी थीं. इस मामले में वर्मा के अलावा उसे जानकारी देने वाले दो अन्य लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. वर्मा की कंपनी क्रिसेन डिफेंस टेक्नोलॉजी लिमिटेड के पास नेवल डॉक के वॉरशिप्स से जुड़े कामों का ठेका था. इस कारण वर्मा के पास डॉक के प्रतिबंधित इलाके में जाने की भी इजाजत थी. इसी कारण उसे हनी ट्रैप में फंसाकर गोपनीय जानकारी देने के लिए तैयार किया गया था.
हिमाचल में कॉलेज ड्रॉपआउट कर रहा था जासूसी
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में श्री माता चिंतपूर्णी मंदिर से महज 3 किलोमीटर दूर डेहरा में रहने वाले अभिषेक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कॉलेज से ड्रॉपआउट अभिषेक पाकिस्तान को इलाके की संवेदनशील जानकारियां भेज रहा था. पुलिस ने उसके मोबाइल से ये जानकारियां रिकवर की हैं. मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भी भेजा गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.