जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
भारत
Indigo Flight में यह घटना जोधपुर एयरपोर्ट पर हुई है. यह फ्लाइट जोधपुर से बेंगलुरु जाने के लिए उड़ान भरने की तैयारी में थी. इसी दौरान यह घटना हो गई.
Indigo Flight एक बार फिर चर्चा में है. इस बार एक पुरुष यात्री ने फ्लाइट का इमरजेंसी गेट उस समय खोल दिया, जब विमान उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था. यह घटना राजस्थान के जोधपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह हुई है. जोधपुर से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो फ्लाइट नंबर 6E 6033 में सारे यात्रियों के बैठने के बाद केबिन क्रू टीम फ्लाइट सेफ्टी डिमॉन्सट्रेशन दे रही थी. फ्लाइट को महज कुछ मिनट बाद सुबह 10.10 बजे उड़ान भरनी थी. इसी दौरान एक यात्री ने अचानक इमरजेंसी एग्जिट डोर का फ्लैप खींच दिया, जिससे डोर खुल गया और विमान में हड़कंप मच गया.
आरोपी यात्री को दबोचकर किया CISF के हवाले
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना होते ही विमान के यात्रियों में हड़कंप मच गया. विमान की उड़ान रोक दी गई. पायलट और केबिन क्रू ने फ्लाइट में स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल लागू कर दिया. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी यात्री को तत्काल दबोच लिया गया और उसे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों के हवाले कर दिया गया.
एक्सिस बैंक का कर्मचारी है आरोपी
रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपी यात्री की पहचान सिराज किदवई के तौर पर हुई है, जो एक्सिस बैंक (Axis Bank) में काम करता है. आरोपी यात्री ने दावा किया है कि उसने जानबूझकर इमरजेंसी गेट नहीं खोला बल्कि उससे गलती से फ्लैप खींच गया. इमरजेंसी गेट खुलते ही पायलट के पास सीधा मैसेज आया, जिसके बाद केबिन क्रू ने सिक्योरिटी ऑफिशियल्स को विमान के अंदर बुलाकर आरोपी सिराज किदवई को उनके हवाले कर दिया. उससे जोधपुर के एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में पूछताछ की गई.
20 मिनट देरी से उड़ा विमान, इंडिगो ने मांगी माफी
इस पूरी घटना के कारण विमान ने जोधपुर से बेंगलुरु के लिए अपने तय समय 10.10 बजे से 20 मिनट देरी के बाद उड़ान भरी. हालांकि फ्लाइट के उड़ान भरने के दौरान भी यात्रियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही. इंडिगो ने इस घटना को लेकर ऑफिशियल बयान जारी करते हुए माफी मांगी है. इंडिगो ने कहा,'आज जोधपुर से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट नंबर 6E 6033 के उड़ान भरने से पहले सेफ्टी ब्रीफिंग के दौरान एक यात्री ने इमरजेंसी डोर फ्लैप खोल दिया. क्रू ने तत्काल SOP का पालन किया. यात्री को बाद में फ्लाइट से नीचे उतार दिया गया और जांच के लिए उसे कानूनी अधिकारियों के हवाले कर दिया गया. हम फ्लाइट में सवार यात्रियों से इस कारण हुई परेशानी के लिए खेद जताते हैं और हमारे सभी ऑपरेशंस में सेफ्टी-सिक्योरिटी के उच्चतम स्टैंडर्ड लागू करने की प्रतिबद्धता के लिए आश्वस्त करते हैं.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.