जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तीसरे दिन भी सुरक्षा बलों का अभियान जारी, एक आतंकवादी ढेर
कौन हैं जापान के दिग्गज बिजनेसमैन Hoshi Takayuki? जिसने शिव भक्ति में छोड़ दिया करोड़ों का कारोबार
'रात की पार्टियों में नहीं जाना, हो सकता है गैंगरेप'... Gujarat Police के Poster पर क्यों मचा बवाल
IAS रिया डाबी के पति IPS मनीष कुमार को मिली नई जिम्मेदारी, इस जगह हुआ ट्रांसफर
कार पर भगवान का नाम या तस्वीर कस्टमाइज करना कितना धर्म सम्मत? जानें इसका कैसा परिणाम मिलेगा
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हाल बेहाल, नोएडा-फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी जलभराव से चरमराई व्यवस्था
लंबी उम्र का पावरबैंक मानी जाती हैं ये सब्जियां, रोज नहीं तो हफ्ते में एक बार जरूर खाएं
भारत
IAS Tina Dabi इस समय बाड़मेर जिले की कलेक्टर हैं. उन्होंने इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर रोहिड़ी संगीत महोत्सव पर रोक लगा दी है. यह महोत्सव भारत-पाकिस्तान सीमा से महज 5 किलोमीटर पहले आयोजित होना था.
IAS Tina Dabi News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक संगीत महोत्सव को लेकर निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी और दबंग IAS टीना डाबी (IAS Tina Dabi) के बीच ठन गई है. विधायक भाटी ने सुरक्षा चेतावनियों के बावजूद भारत-पाकिस्तान सीमा से महज 5 किलोमीटर दूर रोहिड़ी संगीत महोत्सव के आयोजन की तैयारी कर रखी थी. यह आयोजन 12 जनवरी को होना था, लेकिन शुक्रवार को बाड़मेर की जिलाधिकारी टीना डाबी ने इस आयोजन पर रोक लगा दी है. उन्होंने इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर इस आयोजन से देश की सुरक्षा को खतरा बताते हुए इस पर रोक लगाने का लिखित आदेश जारी कर दिया है. इसे विधायक रविंद्र सिंह भाटी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
प्रतिबंधित क्षेत्र में कराया जा रहा आयोजन
शिव सीट से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने रोहिड़ी गांव में 12 जनवरी को संगीत महोत्सव के आयोजन की घोषणा की थी. इसके लिए विधायक और उनके कार्यकर्ता कई दिन से तैयारी में जुटे हुए थे. उन्होंने जगह-जगह पोस्टर भी लगवाए थे, लेकिन स्थानीय निवासी ही इस आयोजन के खिलाफ थे. दरअसल रोहिड़ी गांव भारत-पाकिस्तान के बीच लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) से महज 5 किलोमीटर पहले स्थित है. भारत सरकार की अधिसूचना के तहत इस इलाके में कोई भी आयोजन कराना प्रतिबंधित है. इस इलाके में बाहरी लोगों के बिना इजाजत आवागमन पर भी सख्त पाबंदी है. इसके बावजूद यहां आयोजन की तैयारी की जा रही थी.
खुफिया रिपोर्ट्स में बताया गया था आयोजन से खतरा
संगीत महोत्सव के आयोजन को लेकर बीएसएफ, इंटेलिजेंस और सीआईडी ने भी खुफिया रिपोर्ट जिला प्रशासन के साथ शेयर की थी, जिनमें इस आयोजन से सुरक्षा के लिए खतरा होने की संभावना जताई गई थी. रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इस सांस्कृतिक आयोजन में बाहरी लोगों के शामिल होने से क्षेत्रीय लोगों को असुविधा होने और इलाके में संदिग्ध गतिविधियां बढ़ने की भी आशंका है. खुफिया एजेंसियों की इसी अनुशंसा पर जिला प्रशासन ने कार्यक्रम पर रोक लगाई है.
क्या लिखा है टीना डाबी ने रोक लगाने वाले आदेश में
हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने आयोजन स्थल के प्रतिबंधित क्षेत्र में आने का हवाला कार्यक्रम पर रोक लगाने वाले आदेश में दिया है. उन्होंने लिखा है कि आयोजन में जो बाहरी व्यक्ति आ रहे हैं, उनका सत्यापन नहीं कराया गया है. उनकी सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है. इस इलाके में बाहरी लोगों का प्रवेश नियंत्रित है. ऐसे में राष्ट्रीय सुरक्षा के मानकों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसे ध्यान में रखते हुए यह अनुमति निरस्त की गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.