जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
भारत
मीना प्रजापति | Oct 08, 2024, 10:55 PM IST
1.केरल में स्थित ये मंदिर
केरल में हर साल चमायाविलक्कु (Chamayavilakku) नाम का एक त्योहार मनाया जाता है. ये उत्सव कोल्लम में स्थित कोट्टानकुलंगारा श्री देवी मंदिर (Kottankulangara Sree Devi Temple) में होता है.
2.इतने दिन मनता है त्योहार
मार्च के महीने में 10-12 दिन चलने वाले इस त्योहार के आखिरी दिन पुरुष, महिलाओं की तरह तैयार होते हैं. 16 श्रृंगार करते हैं. वे पूरी तरह स्त्री की तरह दिखने लग जाते हैं.
3.परंपरा से जुड़ी है मान्यता
ऐसी मान्यता है कि सालों पहले, कुछ चरवाहे लड़के, लड़कियों की तरह तैयार होकर अपनी गायों को चराने के दौरान यहां खेला करते थे. वे लड़के एक पत्थर के पास खेलते थे जिसे वो भगवान मानते थे. माना जाता है कि एक दिन देवी उनके पत्थर में से प्रकट हुईं. और तबसे ये परंपरा बन गई.
4.पुरुषों को बनना पड़ता है स्त्री
साथ ही यह भी माना जाता है कि इस मंदिर मे दो देवियां विराजमान हैं, उनकी पूजा केवल स्त्रियां ही कर सकती हैं. ऐसे में पुरुषों को उनका आशीर्वाद लेने के लिए स्त्री की तरह तैयार होना पड़ता है.
5. जरूरी बात
Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.