जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तीसरे दिन भी सुरक्षा बलों का अभियान जारी, एक आतंकवादी ढेर
कौन हैं जापान के दिग्गज बिजनेसमैन Hoshi Takayuki? जिसने शिव भक्ति में छोड़ दिया करोड़ों का कारोबार
'रात की पार्टियों में नहीं जाना, हो सकता है गैंगरेप'... Gujarat Police के Poster पर क्यों मचा बवाल
IAS रिया डाबी के पति IPS मनीष कुमार को मिली नई जिम्मेदारी, इस जगह हुआ ट्रांसफर
कार पर भगवान का नाम या तस्वीर कस्टमाइज करना कितना धर्म सम्मत? जानें इसका कैसा परिणाम मिलेगा
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हाल बेहाल, नोएडा-फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी जलभराव से चरमराई व्यवस्था
लंबी उम्र का पावरबैंक मानी जाती हैं ये सब्जियां, रोज नहीं तो हफ्ते में एक बार जरूर खाएं
भारत
मीना प्रजापति | Nov 12, 2024, 11:27 PM IST
1.लंगूर गली
माना जाता है कि इस गली में सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह का जन्मस्थल होने के कारण यहां रोज लंगर बांटा जाता था. बचे हुए लंगर को लंगूर खाने के लिए झुंड लगा लेते थे. इस वजह से इस गली का नाम लंगर से लंगूर हो गया.
2.बंदरिया गली
लोगों का मानना है कि पटना की इस गली के पुराने मकानों में बंदरों का बसेरा था. दिन भर इधर-उधर घूमने के बाद बंदर वापस अपने घरों में चले आते थे. यही वजह है कि इस गली को बंदरिया गली कहा जाने लगा.
3.कौवाखोह गली
दैनिक जागरण पर छपी एक खबर के मुताबिक, माना जाता है कि मुगलकाल में इस गली में हरियाली अधिक थी. यहां चारों तरफ पेड़ थे और पेड़ों पर कौवों का बसेरा अधिक था. स्थानीय लोगों बताते हैं कि कौवों की खोह की तरह चर्चित यह इलाका कौवा खोह और बाद में कैमाशिकोह कहलाया.
4.मच्छरहट्टा गली
इस गली में मछलियों का बाजार लगता था. इस वजह से इस गली को मच्छरहट्टा कहा जाने लगा. लोगों का मानना है कि यहां तवायफों के गीत-संगीत की महफिलें भी लगा करती थीं. इसलिए भी यह मोहल्ला फेमस था.
5.कचौड़ी गली
इस गली में कचहरी लगा करती थी और लोगों के लिए कचौड़ी-जलेबी की दुकानें लगाई जाती थीं. बाद में कचहरी शब्द कचौड़ी में बदल गया. अब ये कचौड़ी गली हो गई.