जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
भारत
तेजस्वी यादव ने पिछले साल राहुल गांधी को दिल्ली में बिहार का स्पेशल मटन भोज खिलाया था. जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई थी. इस बार कतला या रोहू डिश की डिमांड हुई है.
राहुल गांधी ने आज (19 जून) को 54वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर तमाम नेताओं ने उनकी बधाई दी. लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव की बधाई ने खींचा. तेजस्वी यादव ने वादा किया है कि अगले लंच में वह राहुल गांधी को उनकी पसंद की मछली खिलाएंगे. तेजस्वी ने यह डील कांग्रेस नेता के पार्टी मांगने पर की.
दरअसल, तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भाई. आपने उल्लेखनीय दूरदर्शिता और नेतृत्व का परिचय दिया है. आपके खुशहाल, लंबे, स्वस्थ्य और सफल जीवन की कामना करता हूं.'
Happiest returns of the day brother @RahulGandhi !
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 19, 2024
You have exhibited remarkable vision and leadership. Wishing you a long, happy, healthy and successful life ahead!
तेजस्वी के इस बधाई संदेश पर राहुल गांधी ने रिप्लाई देते हुए लिखा, 'धन्यवाद भाई तेजस्वी यादव. अगला लंच - कतला या रोहू!' इसका जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा, 'निश्चित भाई. कतला- फ़्राइड, रोहू- झोर(ग्रेवी)'
निश्चित भाई
कतला- फ़्राइड, रोहू- झोर(ग्रेवी) https://t.co/Xbz8VNJ0Qj— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 19, 2024
तेजस्वी यादव ने पिछले साल राहुल गांधी को दिल्ली में बिहार का स्पेशल मटन भोज खिलाया था. जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई थी. इस बार राहुल गांधी स्पेशल फिश पार्टी की डिमांड की है. इसकी भी खूब चर्चा हो रही है. तेजस्वी वादा किया है कि वह उनकी पंसद का मेन्यू खिलाएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.