जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
भारत
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सौतेली मां नाजरीन और उसके पति फरमान पर 8 और 10 साल की दो बेटियों को जहर देकर मारने का आरोप है. घटना के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के गांव अकबरपुर तिगरी से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां सौतेली मां नाजरीन और उसके पति फरमान पर अपनी दो बेटियों की हत्या का आरोप है. आरोप है कि सौतेली मां ने दोनों बेटियों को दूध में जहर मिलाकर दिया. दूध पीते ही दोनों की मौत हो गई. बता दें, इस घटना को अंजाम देने में बेटियों के सगे पिता ने महिला का साथ दिया. जैसे ही इस घटना की जानकारी गांववालों को मिली, वहां अफरा-तफरी मच गई. कई लोग घटना स्थल पर पहुंचे और मामले पर गुस्सा जताया. पुलिस ने तुरंत एसपी अभिषेक झा के लीडरशिप में दंपति को गिरफ्तार कर लिया और जांच शुरू कर दी.
क्यों ली मासूमों की जान
ये घटना पारिवारिक विवाद के कारण हुई है. फरमान की पहली पत्नी दिलशाना से दो बेटियां थीं, जो नाजरीन को पसंद नहीं आती थीं. बता दें, दोनों बेटियां हादिया और आफिया परवीन 8 और 10 साल की थीं. ये बच्चियां अक्सर अपने दादा के पास रहती थीं. 14 अगस्त को हादिया और आफिया परवीन सौतेली मां के पास खेलने गईं, तभी नाजरीन और फरमान ने मिलकर उन्हें जहर दे दिया. इस कारण दोनों मासूमों की जान चली गई.
यह भी पढ़े- iPhone 16 जल्द होगा लॉन्च! नई डिजाइन, स्पेशल फीचर्स से लैस Apple का फोन होगा इस महीने में launch (
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दंपति से पूछताछ शुरू कर दी है. इस घटना से पूरे परिवार और गांव में गहरा शोक छा गया है. अब लोग न्याय की उम्मीद कर रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.