जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
भारत
Supriya Sule Accident: सुप्रिया सुले एक कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए पुणे गई थीं. वहीं पर उनकी साड़ी में अचानक आग लग गई.
डीएनए हिंदी: Supriya Sule News- राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) की सांसद और दिग्गज नेता शरद पवार (Sharad Pawar) की बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule) रविवार को बाल-बाल जलने से बच गईं. एक कार्यक्रम का उद्घाटन करने के दौरान सुप्रिया की साड़ी में आग लग गई. हालांकि उसे तत्काल बुझा दिया गया और अब वे पूरी तरह सुरक्षित हैं.
कराटे प्रतियोगिता का कर रही थी उद्घाटन
PTI के मुताबिक, सुप्रिया सुले पुणे में एक कराटे प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुई थीं. पुणे के हिंजावाड़ी (Hinjawadi) इलाके में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन सुप्रिया को ही करना था. बारामती सीट से सांसद (Baramati MP) सुप्रिया उद्घाटन करने के लिए मंच पर पहुंची तो उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की छोटी मूर्ति का माला पहनाना था. सुप्रिया जब माला पहना रही थी तो उस समय वहां पर जल रहे दीये की चपेट में उनकी साड़ी आ गई. इससे साड़ी में आग लग गई. हालांकि तत्काल ही वहां मौजूद लोगों की नजर इस पर पड़ गई और उन्होंने साड़ी की आग को बुझा दिया.
वीडियो हो गया है वायरल
सु्प्रिया की साड़ी में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर किसी ने पोस्ट कर दिया है. यह वीडियो तत्काल ही वायरल हो गया. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे सुप्रिया की साड़ी दीये की चपेट में आ गई.
पुण्यातल्या सार्वजनिक कार्यक्रमात दीप प्रज्वलन करताना खासदार @supriya_sule यांच्या साडीने पेट घेतला. मात्र सुदैवानं साडी तातडीनं विझवण्यात आली. हा व्हिडीओ बघून व्यासपीठावर दिवे ठेवताना काळजी घेणं किती गरजेचं आहे हे दिसतंय. #Pune pic.twitter.com/hNNodJhMst
— Abhijit Karande (@AbhijitKaran25) January 15, 2023
सुप्रिया ने बताया- पूरी तरह सुरक्षित हूं
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पूरे महाराष्ट्र में हलचल मच गई. हर कोई उनकी खैरियत जानने के लिए बेचैन दिखाई दिया. इस पर सुप्रिया ने बयान जारी करके अपने सुरक्षित होने की पुष्टि की. बयान में उन्होंने कहा, कराटे कॉम्पिटीशन के उद्घाटन में मेरी साड़ी दुर्घटनावश आग की चपेट में आ गई. हालांकि आग समय पर बुझा दी गई. सभी हितैषियों और पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील है कि चिंता ना करें, क्योंकि मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.