जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तीसरे दिन भी सुरक्षा बलों का अभियान जारी, एक आतंकवादी ढेर
कौन हैं जापान के दिग्गज बिजनेसमैन Hoshi Takayuki? जिसने शिव भक्ति में छोड़ दिया करोड़ों का कारोबार
'रात की पार्टियों में नहीं जाना, हो सकता है गैंगरेप'... Gujarat Police के Poster पर क्यों मचा बवाल
IAS रिया डाबी के पति IPS मनीष कुमार को मिली नई जिम्मेदारी, इस जगह हुआ ट्रांसफर
कार पर भगवान का नाम या तस्वीर कस्टमाइज करना कितना धर्म सम्मत? जानें इसका कैसा परिणाम मिलेगा
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हाल बेहाल, नोएडा-फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी जलभराव से चरमराई व्यवस्था
लंबी उम्र का पावरबैंक मानी जाती हैं ये सब्जियां, रोज नहीं तो हफ्ते में एक बार जरूर खाएं
भारत
इंडिया ब्लॉक के भीतर कलह की खबरों के बीच कांग्रेस नेता अभय दुबे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 'राहुल और लालू में पारिवारिक रिश्ते, इंडिया ब्लॉक में तकरार की बातें बेबुनियाद हैं.' आइए जानते हैं पूरी बात.
पिछले कुछ दिनों से इंडिया ब्लॉक के नेताओं के बीच तकरार की खबरें आ रही थीं. सियासी गलियारों में इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही थीं. वहीं कांग्रेस नेता अभय दुबे ने इसको लेकर स्थिति साफ कर दी है. उन्होंने इस क्रम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर बयान दिया है. उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुई इस बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस नेता राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव के दरम्याम पारिवारिक संबंध हैं. यही कारण है कि वो जब भी बिहार पहुंचते हैं, तो लालू यादव के आवास पर जाते ही हैं. इसका अर्थ ये कतई नहीं हुआ कि इंडिया ब्लॉक के किसी अन्य नेता के संग उनके संबंध अच्छे नहीं हैं, या उनमें तकरार है.'
अभय दुबे ने और क्या सब कहा?
कांग्रेस नेता अभय दुबे की ओर से बताया गया कि 'बीजेपी राहुल गांधी से खौफजदा है. उन्होंने आगे बताया कि असम के भीतर राहुल गांधी पर मामला रजिस्टर करने से पता चलता है कि बीजेपी राहुल गांधी के भय में है. यही वजह है कि उन्हें चुप कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. फिर भी एक बात मैं साफ कर देना चाहता हूं कि उनका प्रयास कभी कामयाब नहीं हो पाएगा.' साथ ही उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के खिलाफ झूठी एफआईआर रजिस्टर की जा रही है. बीजेपी को लगता है कि राहुल गांधी के विरूद्ध ऐसे एक्शन लेने से उन्हें चुप कराया जा सकता है, लेकिन ये उनकी महज गलतफहमी है.'
फिल्मी अंदाज में अभय दुबे ने कही ये बात
अभय दुबे ने फिल्मी अंदाज में बताया कि 'बीजेपी की सरकार वाले राज्यों में अभी तक वो लोहा पैदा नहीं किया है, जो राहुल गांधी के फौलादी हौसले को दबा सके.' बताते चलें कि पिछले दिनों राहुल गांधी ने कांग्रेस हेडक्वाटर के शुभारंभ के दौरान एक स्टेटमेंट दिया था. इसमें उन्होंने बताया था कि बीजेपी और संघ ने हर संस्थान को अपने अधीन कर लिया है. इसी वजह से हम मौजूदा समय में बीजेपी, संघ और इंडियन स्टेट से लड़ रहे हैं. उनके इस स्टेटमेंट के खिलाफ एक्शन लेते हुए गुवाहाटी के पान बाजार पुलिस थाने ने एक एफआईआर रजिस्टर की है.
(With IANS Inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.