जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तीसरे दिन भी सुरक्षा बलों का अभियान जारी, एक आतंकवादी ढेर
कौन हैं जापान के दिग्गज बिजनेसमैन Hoshi Takayuki? जिसने शिव भक्ति में छोड़ दिया करोड़ों का कारोबार
'रात की पार्टियों में नहीं जाना, हो सकता है गैंगरेप'... Gujarat Police के Poster पर क्यों मचा बवाल
IAS रिया डाबी के पति IPS मनीष कुमार को मिली नई जिम्मेदारी, इस जगह हुआ ट्रांसफर
कार पर भगवान का नाम या तस्वीर कस्टमाइज करना कितना धर्म सम्मत? जानें इसका कैसा परिणाम मिलेगा
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हाल बेहाल, नोएडा-फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी जलभराव से चरमराई व्यवस्था
लंबी उम्र का पावरबैंक मानी जाती हैं ये सब्जियां, रोज नहीं तो हफ्ते में एक बार जरूर खाएं
भारत
One Nation One Election: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल दोपहर 12 बजे लोकसभा में वन नेशन वन इलेक्शन बिल को पेश कर सकते हैं. इसके लिए बीजेपी सांसदों को व्हिप जारी किया गया है.
वन नेशन वन इलेक्शन (One nation One Election Bill) की कवायद तेज हो गई है. मोदी सरकार मंगलवार (17 दिसंबर) को 'एक देश एक चुनाव' बिल को लोकसभा में पेश कर सकती है. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल दोपहर 12 बजे संसद में इस बिल को पेश कर सकते हैं.
लोकसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक डॉ. संजय जायसवाल ने तीन लाइन का व्हिप पत्र जारी करते हुए सभी सांसदों को मंगलवार लोकसभा में उपस्थित रहने के लिए कहा है. पत्र में कहा गया, 'बीजेपी के सभी लोकसभा सांसदों को सूचित किया जाता है कि लोकसभा में कुछ अति महत्वपूर्ण विधायी कार्य चर्चा एवं पारित करने के लिए मंगलवार यानी 17 दिसंबर 2024 को लाए जाएंगे. बीजेपी के सभी लोकसभा सदस्यों से निवेदन है कि वह मंगलवार को पूरे समय सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर सरकार के पक्ष का समर्थन करें.
12 दिसंबर को कैबिनेट ने दी थी मंजूरी
बता दें कि 12 दिसंबर को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में इस बिल को मंजूरी दी गई थी. कैबिनेट ने दो ड्रॉफ्ट कानूनों को मंजूरी दी थी, इसमें से एक संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा एवं राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने से संबंधित है, जबकि दूसरा विधेयक विधानसभाओं वाले तीन केंद्र शासित प्रदेशों के एक साथ चुनाव कराने के संबंध में हैं.
यह भी पढ़ें- Sambhal Violence पर बोले CM Yogi, 'जुमे की नमाज के बाद हुई तकरीर से बिगड़ा माहौल'
गौरतलब है कि 20 दिसंबर को संसद का शीतकालीन सत्र समाप्त हो रहा है. मोदी सरकार उससे पहले इस बिल को सदन के पटल पर रखना चाहती है. सूत्रों की मानें तो इस बिल पर आम लोगों की राय लेने की भी योजना है. विचार-विमर्श के दौरान बिल के प्रमुख पहलुओं, इसके फायदे और पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने के लिए जरूरी कार्यप्रणाली और चुनावी प्रबंधन पर बातचीत की जाएगी.
इस बिल पर विपक्षी दलों से बातचीत के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अर्जुन राम मेघवाल और किरेन रिजिजू को नियुक्त किया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.