जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तीसरे दिन भी सुरक्षा बलों का अभियान जारी, एक आतंकवादी ढेर
कौन हैं जापान के दिग्गज बिजनेसमैन Hoshi Takayuki? जिसने शिव भक्ति में छोड़ दिया करोड़ों का कारोबार
'रात की पार्टियों में नहीं जाना, हो सकता है गैंगरेप'... Gujarat Police के Poster पर क्यों मचा बवाल
IAS रिया डाबी के पति IPS मनीष कुमार को मिली नई जिम्मेदारी, इस जगह हुआ ट्रांसफर
कार पर भगवान का नाम या तस्वीर कस्टमाइज करना कितना धर्म सम्मत? जानें इसका कैसा परिणाम मिलेगा
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हाल बेहाल, नोएडा-फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी जलभराव से चरमराई व्यवस्था
लंबी उम्र का पावरबैंक मानी जाती हैं ये सब्जियां, रोज नहीं तो हफ्ते में एक बार जरूर खाएं
भारत
Bihar assembly Elections 2025: बिहार चुनाव को लेकर एनडीए ने सीटों का फॉर्मूला लगभग तय कर लिया है. हर दल अपने हिस्से की ज्यादा सीटों की मांग कर रहा है, वहीं बीजेपी पूरे गठबंधन को साधकर संतुलन बनाने में जुटी है.
Bihar assembly Elections 2025: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए (NDA) ने सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला लगभग तय कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी और जेडीयू के बीच मुख्य साझेदारी बनी हुई है, जबकि चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा जैसे सहयोगियों को लेकर भी बातचीत अंतिम दौर में है. हर दल अपने हिस्से की ज्यादा सीटों की मांग कर रहा है, वहीं बीजेपी पूरे गठबंधन को साधकर संतुलन बनाने में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे पर सहमति बनती नजर आ रही है. बीजेपी और जेडीयू के बीच सीटों की साझेदारी लगभग तय हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी 101 और जेडीयू 102 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. बाकी बची 40 सीटें छोटे सहयोगी दलों को दी जाएंगी.
चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 18 से 22 सीटें दी जा सकती हैं. इसके साथ ही उन्हें एक राज्यसभा सीट भी ऑफर की गई है. ऐसा माना जा रहा है कि चिराग अपनी मां रीना पासवान को राज्यसभा भेजना चाहते हैं. साथ ही वे एक बड़े पद की भी मांग कर रहे हैं. चिराग डिप्टी सीएम पद पर अरुण भारती का नाम आगे कर सकते हैं. हालांकि बीजेपी की कोशिश है कि उन्हें कुछ कम सीटों पर मनाया जाए.
वहीं, जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) को 7 से 9 सीटें मिलने की संभावना है. मांझी चाहते हैं कि उनके बेटे संतोष सुमन को फिर से मंत्री बनाया जाए. मांझी लगातार चिराग पर निशाना साध रहे हैं और बिहार में खुद को ज्यादा भरोसेमंद दलित चेहरा बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: तेजस्वी यादव को मारने की रची जा चुकी है 4 बार साजिश, राबड़ी देवी का सनसनीखेज दावा
उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा (अब आरएलएम) को भी 7 से 9 सीटें दिए जाने की चर्चा है. उन्हें भी केंद्र में मंत्री बनाए जाने की संभावना है ताकि वे गठबंधन में बने रहें और कोई असमंजस की स्थिति न बने. बीजेपी की योजना है कि शाहाबाद क्षेत्र पर ज्यादा फोकस किया जाए क्योंकि पिछली बार यहां पार्टी को नुकसान हुआ था. बहरहाल, बीजेपी सभी सहयोगियों को साथ लेकर चलने की रणनीति पर काम कर रही है, ताकि 2020 जैसी स्थिति दोबारा न बने जब चिराग के अलग चुनाव लड़ने से जेडीयू को नुकसान हुआ था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.