जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
भारत
टाइम आउट 2025 सर्वे में मुंबई को दुनिया की सबसे बेहतरीन डेटिंग सिटी घोषित किया गया है. लोग मानते हैं कि इस शहर में रोमांटिक पार्टनर मिलना आसान है.
अगर आपको लगता है कि आज के दौर में सच्चा प्यार मिलना मुश्किल है, तो मुंबई इस सोच को बदल रही है. मशहूर ‘टाइम आउट 2025 सर्वे’ में मुंबई को दुनिया की सबसे बेहतरीन डेटिंग और लव सिटी का खिताब मिला है. इस रिपोर्ट में बताया गया कि यहां रहने वाले 72% लोग मानते हैं कि इस शहर में रोमांटिक पार्टनर ढूंढना आसान है. रिपोर्ट में बताया गया है कि न सिर्फ डेटिंग के मामले में, बल्कि फूड, नाइटलाइफ और कल्चर के मामले में भी मुंबई लोगों का दिल जीत रही है.
दरअसल, टाइम आउट मैगजीन हर साल दुनिया के 50 बेस्ट शहरों की लिस्ट जारी करती है. इस बार 2025 की लिस्ट में मुंबई ने 49वां स्थान पाया है, लेकिन खास बात यह रही कि यह भारत का इकलौता शहर है जो इस सूची में जगह बना पाया. इससे भी ज्यादा खास बात यह है कि पहली बार इस सर्वे में यह पूछा गया कि 'क्या आपके शहर में प्यार ढूंढना आसान है? और इस सवाल पर मुंबई ने बाजी मार ली.
सर्वे में शामिल 18,500 से अधिक लोगों से उनकी राय ली गई, जिसमें फूड, कल्चर, नाइटलाइफ, अफोर्डेबिलिटी और खुशियों जैसे फैक्टर्स को शामिल किया गया. लेकिन प्यार के मामले में मुंबई ने दुनिया के बड़े शहरों जैसे बीजिंग, बैंकॉक और शंघाई को पीछे छोड़ दिया. मुंबई अब सिर्फ सपनों की नहीं, बल्कि दिलों की नगरी बन गई है. यहां का हर कोना किसी न किसी प्यार की कहानी से जुड़ा है – चाहे वो लोकल ट्रेन में एक-दूसरे का हाथ थामे लोग हों या समंदर किनारे वड़ा पाव खाते जोड़े.
यह भी पढ़ें: UP News: चेहरा बदलकर भारत में रह रहीं थीं विदेशी महिलाएं, लखनऊ में प्लास्टिक सर्जरी रैकेट का हुआ खुलासा
अब शहर में घूमना, डेट पर जाना या मरीन ड्राइव की ठंडी हवा में टहलना पहले से ज्यादा रोमांटिक और कनेक्टेड हो गया है. मुंबई की स्ट्रीट फूड से लेकर हाई-एंड कैफे तक, सब कुछ लोगों को करीब लाता है. ट्रैफिक में फंसे लोग हों या चौपाटी की ठंडी हवाएं, मुंबई में हर पल, हर जगह मोहब्बत महसूस होती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.