कार पर भगवान का नाम या तस्वीर कस्टमाइज करना कितना धर्म सम्मत? जानें इसका कैसा परिणाम मिलेगा
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हाल बेहाल, नोएडा-फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी जलभराव से चरमराई व्यवस्था
लंबी उम्र का पावरबैंक मानी जाती हैं ये सब्जियां, रोज नहीं तो हफ्ते में एक बार जरूर खाएं
ट्रंप का दावा- भारत अब रूस से तेल खरीदना बंद करेगा, जानें भारत सरकार ने क्या दिया जवाब?
भारत
Rain Forecast: दिल्ली एनसीआर में कल से रुक-रुककर बारिश हो रही है. बारिश की वजह से एनसीआर के कई इलाकों में जलजमाव देखने को मिला है.
डीएनए हिंदी: देश की राजधानी नई दिल्ली और आसपास के शहरों में मौसम ने करवट ली है. कल शाम से रुक-रुककर हो रही बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. राजधानी नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में कल हुई बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली थी. मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में आज भी बारिश की संभावना जताई है.
राजधानी नई दिल्ली के अलावा IMD ने उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राजों में भी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग द्वारा 17 सितंबर तक उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा की भविष्यवाणी की गई है.
पढ़ें- IMD Alerts: अगले 5 दिनों तक इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
इसके अलावा देश के कई पूर्वोत्तर राज्यों में आने वाले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. आईएमडी ने यह भी कहा कि अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत (South Peninsular India) में बारिश में कमी देखने को मिल सकती है. भारत के पूर्वी और पश्चिमी तट पर भी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. आज ओडिशा, महाराष्ट्र के घाटों, कोंकण और गोवा में भी बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
पढ़ें- Rain in Mumbai: बारिश से मुंबई 'पानी-पानी'! IMD ने 6 जिलों में जारी किया रेड अलर्ट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.