जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
भारत
दिल्ली-गाजियाबाद पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 17 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 19 मिनट में तय कराई और एक 49 वर्षीय मरीज को महिला डोनर का दिल देकर उसकी जान बचा ली.
इंसानियत और तकनीक जब साथ मिलें, तो चमत्कार होना तय है. ऐसा ही एक चमत्कार देखने को मिला दिल्ली और गाजियाबाद के बीच, जब पुलिस और मेडिकल टीम ने मिलकर एक मरीज की जान बचाई. गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल से दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल तक सिर्फ 19 मिनट में एक दिल पहुंचाया गया. यह दिल एक 35 वर्षीय महिला डोनर का था, जिसे ब्रेन डेड घोषित किया गया था. दिल की इस सफल डिलीवरी से एक 49 वर्षीय व्यक्ति को नई जिंदगी मिली, जो इस्कीमिक कार्डियोमायोपैथी से पीड़ित था. यह कहानी न सिर्फ मेडिकल कामयाबी की है, बल्कि संवेदनशीलता, टीमवर्क और समय के महत्व की भी मिसाल है.
दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस ने जब ग्रीन कॉरिडोर बनाने की जिम्मेदारी ली, तब उनकी प्लानिंग और तेज कार्यशैली ने यह दिखा दिया कि सही इरादे और टीमवर्क से कुछ भी मुमकिन है. सुबह 11:40 पर दिल गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल से निकला और ठीक 11:59 पर दिल्ली के ओखला स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल पहुंच गया. इस पूरी प्रक्रिया में सिर्फ 19 मिनट लगे, जबकि सामान्य दिनों में इस रूट को तय करने में अधिक समय लग सकता था.
दिल की जरूरत एक 49 वर्षीय मरीज को थी जो इस्कीमिक कार्डियोमायोपैथी से जूझ रहा था. यह एक गंभीर बीमारी है जिसमें दिल की मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं और पंपिंग क्षमता घट जाती है. मरीज पिछले साल अगस्त से NOTTO (नेशनल ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइज़ेशन) की सूची में था. डोनर का दिल मिलने के साथ ही डॉक्टरों की टीम ने तेजी से ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया शुरू की.
डोनर एक 35 वर्षीय महिला थीं, जिन्हें ब्रेन डेड घोषित किया गया था. उनके परिवार ने एक साहसिक और मानवीय निर्णय लेते हुए अंग दान की अनुमति दी. इस एक फैसले ने कई लोगों को नया जीवन दिया.
यह भी पढ़ें: बनारस में इस आम के पेड़ को मिली है Z+ जैसी सुरक्षा, CCTV से निगरानी, कीमत इतनी कि आ जाए कार
फोर्टिस अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. विक्रम अग्रवाल ने पुलिस और ट्रैफिक टीम का आभार जताया और कहा कि बिना उनके सहयोग के समय पर ट्रांसप्लांट संभव नहीं हो पाता. यह घटना दिखाती है कि अगर सही समय पर सही कदम उठाए जाएं, तो जिंदगी को बचाया जा सकता है. यह घटना केवल एक सफल ट्रांसप्लांट नहीं, बल्कि एक बड़ी सीख है कि जिंदगी बचाने के लिए एकजुटता, संवेदनशीलता और समय का मूल्य सबसे ऊपर है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.